न्यूज डेक्स संवाददाता
नारनौल। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार, ‘ग्रीन इंडिया – क्लीन इंडिया’ एवं ‘ग्रीन हरियाणा- क्लीन हरियाणा’ अभियान के तत्वाधान में वसुंधरा पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संकल्प के साथ अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध जन-जागृति लाने वाली स्वतंत्रता संग्राम की सुप्रसिद्ध “अगस्त क्रांति” और “भारत छोड़ो आंदोलन” के स्मरण दिवस पर माँ भारती की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी अमर सेनानियों एवं देशभक्तों को आरोही मॉडल संस्कृति स्कूल मंढाना नारनौल में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी यादों को चिरस्थाई बनाने हेतु पौधारोपण कर कोटि-कोटि नमन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के 1857 में नसीबपुर के मैदान में राव तुलाराम के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी गई जिसमें पांच हजार अनाम बलिदानीयों ने बलिदान दिया और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के उद्देश्य “करो या मरो” के नारे के साथ शुरू हुआ था। उन्होंने विद्यार्थियों से मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्राओं के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वतंत्रता सेनानियों,महापुरुषों और अमर वीर शहीदों की याद में पौधारोपण एवं उनके आदर्शों पर चलकर देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगवाई में स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के तहत हरियाणा भर में पौधारोपण कर वन क्षेत्र बढ़ाने का कार्य चल रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा,सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में आजादी की 75वीं वर्षगांठ होने से अगस्त के महीने में “मेरी माटी मेरा देश”एवं हर घर तिरंगा अभियान होने जा रहे हैं। इस अवसर पर पूरा देश देशभक्तिमय वातावरण में 15 अगस्त मनायेगा। डॉ.विश्वकर्मा ने कहा भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान देशवासियों ने एकता,सक्रियता,साहस,धैर्य और सहनशीलता की शानदार मिसाल पेश की थी। उन्होंने कहा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम जो 1857 से शुरू हुआ और 1942 आते-आते एक निर्णायक मुकाम पर पहुंच गया। डॉ विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण व जल संरक्षण को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का संदेश दिया गया। उन्होंने वसुंधरा,पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संकल्प के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों महापुरुष और अमर शहीदों की याद में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि मंत्री ओम प्रकाश यादव एवं डॉ.आर.जांगड़ा विश्वकर्मा, अध्यापक वर्ग एवं विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण कर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य लीलाराम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल की समस्याओं के समाधान हेतु मंत्री जी से आग्रह किया गया।इस अवसर जगपाल यादव,अमित यादव, संजय,राजेश यादव सहित प्राचार्य लीलाराम,सत्यवीर शर्मा,अशोक बडेसरा, मुकेश कुमारी,निशा यादव,सीमा कुमारी अध्यापक वर्ग एवं भूमिका,मोनिका,प्रियांशी,एनाटीमा,दिव्या, ममता, निशा,अर्चिता आदि सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।