बिश्नोई धर्मशाला के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक सुभाष सुधा का आभार किया व्यक्त
सरकार द्वारा अनुकंपा आधार पर नौकरी देने के लिए लागू की गई है एक्सग्रेसिया पॉलिसी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एक्स ग्रेशिया रुल 2019 में विशेष छूट प्रदान करते हुए डीएसपी शहीद सुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धार्थ को अनुकंपा आधार पर डीएसपी नियुक्ति प्रदान करने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को पंचायत भवन के सभागार में बिश्नोई धर्मशाला के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले बिश्नोई धर्मशाला के प्रधान ओमप्रकाश, पदाधिकारियों आत्मा राम, सुरजीत सिंह, राजेश कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार, भगवान दास, रुप रविंद्र द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धार्थ को डीएसपी के पद नियुक्ति प्रदान करने पर विधायक सुभाष सुधा को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक सुभाष सुधा का इस कार्य के लिए योगदान देने पर आभार भी प्रकट किया। विधायक ने कहा कि डीएसपी शहीद सुरेंद्र सिंह को अवैध खनन की रोकथाम के लिए तावडू में लगाया गया था। जहां ड्यूटी के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर डंपर से हमला कर दिया और दुर्भाग्य से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया गया है और मुख्यमंत्री द्वारा उनके बेटे को डीएसपी के पद पर नियुक्ति की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा अनुकंपा आधार पर नौकरी देने के लिए एक्सग्रेसिया पॉलिसी को लागू किया गया है। इस पॉलिसी के तहत सरकार कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने का प्रावधान नियमानुसार किया गया है।