न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,22 नवंबर। मेजर नितिन बाली गीता निकेतन विद्या मंदिर, कुरुक्षेत्र की कक्षा दसवीं की छात्रा पूनम बिष्ठ ने भारत विकास परिषद की ओर से करवाये गए गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री गुरुद्वारा छठी पातशाही में किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य सोमदत्त ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उन महा परुषों व उनके द्वारा किए गए योगदान को याद करना है ताकि आने वाली पीढ़ी को सुसंस्कारित करने का प्रयास किया जा सके। देश के इतिहास में कुछ जांबाज ऐसे भी हुए हैं जो धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने से भी पीछे नहीं हटे।
सिखों के नौवें गुरू तेग बहादुर भी ऐसे ही साहसी योद्धा थे,उन्होंने न सिर्फ सिक्खी का परचम ऊंचा किया, बल्कि अपने सर्वोच्च बलिदान से हिंदू धर्म की भी हिफाजत की।तेग बहादुर जी ने मुगल बादशाह औरंगजेब की तमाम कोशिशों के बावजूद इस्लाम धर्म धारण नहीं किया और तमाम जुल्मों का पूरी दृढ़ता से सामना किया।