मां भद्रकाली शक्तिपीठ में पूर्व राष्ट्रपति कोविंद व हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला परिवार सहित हुए नतमस्तक
पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति और हिमाचल राज्यपाल को बताया शक्तिपीठ का पौराणिक महत्व
भद्रकाली शक्तिपीठ में अनुभव हुआ जैसे मां ने उन्हें साक्षात आशीर्वाद दिया-कोविंद
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बावन शक्तिपीठों में एक धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला परिवार सहित मां भगवती के चरणों में नतमस्तक हुए।सर्वप्रथम शक्तिपीठ के पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा, अध्यक्ष नरेंद्र वालिया,स्नेहिल शर्मा एवं सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रपति एवं हिमाचल के राज्यपाल सहित परिवार के सदस्यों का शक्तिस्थल श्रीदेवीकूप पहुंचने पर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने शक्तिपीठ के पौराणिक एवं एेतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए मंत्रोचारण के साथ पूजा कराई एवं पूर्व राष्ट्रपति को चांदी का मुकुट,माता की लाल शक्ति चुनरी व पुष्प माला से आशीर्वाद दिया। पीठाध्यक्ष ने पूर्व राष्ट्रपति को घर में स्थापित करने के लिए मां भद्रकाली की अष्टभुजाधारी अष्टधातु की मूर्ति भी भेंट की। पूर्व राष्ट्रपति ने शक्तिपीठ में प्रदान किए गए चांदी के मुकुट को मां भगवती के चरणों में अप्रित कर दिया। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद व पुत्री स्वाति कोविंद,राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, धर्मपत्नी जानकी शुक्ला सहित मुख्य दरबार में गर्भगृह में मां भद्रकाली जी का आहवान कर षोडशोपचार मन्त्रों के साथ मां का भाव-भक्तिपूर्ण पूजन किया । इन्होंने पान, सुपारी, ध्वजा व पंचामृत अर्पित किया व विशेष लाल पुष्पों की माला भी मां भद्रकाली जी को भेंट की ।
पूर्व राष्ट्रपति ने मां को दूध, दही, घी, शहद, गंगा जल से पंचामृत स्नान पश्चात पन्चमेवे व बहुफलों का भोग भी समर्पित किया । मां भद्रकाली जी के दरबार में विशेष नव दुर्गा पूजन भी किया गया । तत्पश्चात्त पंचदीप पात्र से भव्य आरती कर मां के गर्भ गृह की परिक्रमा की गई। उनके साथ आए अतिथियों ने भी मां को लाल-चुनरी , लाल वस्त्र,सिंदूर व नारियल पुष्पांजलि चढ़ाई । इसके बाद पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा के सानिध्य में पूर्व राष्ट्रपति एवं हिमाचल के राज्यपाल ने मंदिर परिक्रमा की और महालक्ष्मी मंदिर में लक्ष्मी यंत्र एवं महासरस्वती मंदिर में सरस्वती यंत्र की विधिवत पूजा की ।पूर्व राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद ने कहा कि वे मां भद्रकाली जी के दरबार में सभी भारतीयों की सुख शांति, सुरक्षा व भारत की उन्नति के लिए मां से प्रार्थना करने आए हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ने मां के दरबार के बारे में अपने सुखद अनुभव के बारे में कहा कि मां भद्रकाली शक्तिपीठ में उनको अत्यंत ही दिव्य आनंद की अनुभूति हुई। हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली शक्तिपीठ में दर्शन कर उन्हें ऐसा अनुभव हुआ जैसे मां ने उन्हें साक्षात आशीर्वाद दिया। पूर्व राष्ट्रपति ने मंदिर विज़िटर बुक में मंदिर व्यवस्था,अनुभव और शक्तिपीठ परिसर की दिव्यता को साझा करते हुए पीठाध्यक्ष को बधाई दी ।
पीठाध्यक्ष ने उन्हें प्रसाद व मां भद्रकाली का चित्र भेंट किया और उन्हें मंदिर में चल रहे निर्माण जैसे शनि मंदिर इत्यादि के बारे में भी बताया। प्रत्येक वर्ष होने वाले भव्य नवरात्रि महोत्सव की भी जानकारी दी गयी, जिसके लिए रामनाथ कोविंद ने पीठाध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि उन्होंने भी मंदिर के विशाल व व्यवस्थित कार्यक्रमों की बहुत प्रशंसा सुनी है । उन्होंने विजिटर बुक में भी मंदिर के वातावरण को मनमोहक व पूजा को श्रेष्ठ बताया । अंत में उनके साथ आए सभी ने दी लैंडमार्क आई लव कुरुक्षेत्र के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया। इस मौके पर प्रमोद वालिया, हेम राज शर्मा, मीना जोशी, शकुंतला देवी, सुनील जोशी, बीबी कपूर, एम के मौदगिल, देवेंद्र गर्ग, गगन गुप्ता, राजेश शांडिल्य, रामपाल लाठर, संजय गोयल, सतपाल शर्मा, संजीव मित्तल, हाकम चौधरी, दिनेश कंसल, सुरेंद्र द्विवेदी, आशीष दीक्षित, अनिल पंडित, राकेश सैनी, हिमांशु ,रितु इत्यादि सेवक भी मौजूद रहे ।