100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास किया
1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया,
कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण किया 2475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देश का विकास
“संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक की भव्यता के साथ-साथ दिव्यता भी होगी” ”
संत रविदास जी ने समाज को जुल्म से लड़ने की शक्ति प्रदान की”
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के सागर में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और राष्ट्र को समर्पित किया। परियोजनाओं में 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक की आधारशिला रखना, 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली दो सड़क परियोजनाएं और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। 2475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देश के लिए कोटा-बीना रेल मार्ग विकसित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कोई भी संतों की उपस्थिति, संत रविदास के आशीर्वाद और समाज के विभिन्न वर्गों की विशाल भीड़ के साथ सागर की भूमि में सद्भाव के ‘सागर’ को देख सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की साझा समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए आज संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास किया गया है। संतों के आशीर्वाद से, प्रधानमंत्री ने आज पहले दिव्य स्मारक के ‘भूमि पूजन’ में भाग लेने को याद किया और विश्वास व्यक्त किया कि वह कुछ वर्षों में मंदिर के पूरा होने पर उसका उद्घाटन करने आएंगे। वाराणसी के सांसद के तौर पर प्रधानमंत्री ने कई बार संत रविदास जी की जन्मस्थली जाने की जानकारी दी और आज मध्य प्रदेश के सागर से उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।