प्रत्येक गांव में एक या 2 एकड़ में बनेगी सांझी डेयरी
10 से 15 दुधारू पशुओं के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
प्रदेश में अवैध कालोनियों और 7-ए स्कीम में नहीं होगी रजिस्ट्री
गांव दलियानपुर के जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की दी सब हैल्थ सेंटर,बारात घर की सौगात
गांव की गली व नालियों सहित अन्य विकास कार्यों पर 50 लाख का बजट होगा उपायुक्त के माध्यम से खर्च जनसंवाद में ही 3 लोगों की बुढ़ापा पेंशन का दिया तोहफा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में लोगों की आय में इजाफा करने और रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए लगातार अलग-अलग योजनाओं का अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अब प्रदेश में सांझी डेयरी योजना के माध्यम से लोगों की आमदन को बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस सांझी डेयरी योजना को हर गांव में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। इस डेयरी के लिए प्रत्येक गांव में 1 या 2 एकड़ जमीन की जरूरत होगी और 10 से 15 दुधारू पशुओं को रखने के साथ-साथ सांझी डेयरी के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को देर सायं गांव दलियानपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचते ही रैडक्रॉस के माध्यम से गांव दलियानपुर के रमेश,वोपिन और पिंकी को ट्राईसाईकिल भेंट की और इसके उपरांत जनसंवाद कार्यक्रम के मंच से लोगों के साथ सीधा संवाद किया और लोगों की मन की भावनाओं को सांझा भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोग उनके परिवार के सदस्य है इसलिए उनके के इस परिवार के एक-एक व्यक्ति के लिए रोजगार, बच्चों की पढ़ाई आदि विषयों की चिंता करना उनका कर्तव्य है। इसलिए प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। सरकार ने जहां आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लोगों के स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है वहीं सरकार दयालु योजना के तहत 25 से 45 आयु वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु पर 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी।
मुख्यमंत्री ने गांव दलियानपुर की श्रीदेवी, सूरजपाल व ओमप्रकाश को बुढ़ापा पेंशन का तोहफा देते हुए कहा कि गांव के विकास पर अब तक पंचायत के माध्यम से 1 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। अब इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप और ग्राम पंचायत की मांगों को पूरा करते हुए गांव दलियानपुर से डबराना तक ढेड किलोमीटर रास्ते को पक्का किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गांव दलियानपुर को सब हैल्थ सेंटर, बारात घर की सौगात देने के साथ-साथ उपायुक्त के माध्यम से गांव की गलियों, नालियों के साथ-साथ अन्य कार्यों पर 50 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में बसंत विहार गली नम्बर 1 में प्रदूषण करने वाली फैक्ट्री की जांच करने, एक व्यक्ति की मुगल कनाल में बूथ का लम्बित जुर्माना माफ करने के आदेश दिए है। जनसंवाद कार्यक्रम में एक अन्य व्यक्ति द्वारा रखी गई समस्या पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अवैध कालोनियों में रजिस्ट्रीयां बंद की है, इसके अलावा 7-ए स्कीम में भी रजिस्ट्रीयां नहीं होंंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में मुस्कान व वंश को जन्मदिन की बधाई और गिफ्ट देते हुए कहा कि 556 परिवारों और 2212 जनसंख्या वाले दलियानपुर में केन्द्र व राज्य सरकार ने बिना खर्ची व पर्ची के 8 सरकारी नौकरियां दी है, 6 लोगों को ऑटोमैटिक प्रणाली से घर बैठे पेंशन देने के साथ-साथ गांव के 30 लोगों को रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण के आवेदन भी स्वीकृत किए है, इन सभी प्रार्थियों को बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी ताकि यह व्यक्ति अपना रोजगार स्थापित कर सके। इतना ही नहीं गांव दलियानपुर में आयुष्मान कार्ड योजना के 797 लोग हकदार है और इनमें से 52 लोगों को ईलाज के लिए सरकार की तरफ से 14 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है। जब जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सुल्तान सिंह से आयुष्मान कार्ड योजना की फीडबैक ली तो ईलाज की राशि में अंतर आने पर सीएमओ को जांच करने के उपरांत जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए है।
इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम की एक अनोखी पहल शुरू करके सरहानीय कार्य किया है। इस जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम व्यक्ति अपने मन की बात सीधा मुख्यमंत्री से कर सकता है। इस देश व प्रदेश में पिछले 9 सालों में बेमिसाल कार्य हुए है। इतना ही नहीं सरकार ने धारा 370 हटाने का एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ 100 फीसदी मिल रहा है। इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरपंच नरेन्द्र कुमार ने बुक्के देकर और पन्ना प्रमुख गुरदयाल सिंह ने पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, सफाई कर्मचारी आयोग हरियाणा के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल शांडिल्य, सरपंच नरेन्द्र कुमार, पन्ना प्रमुख गुरदयाल सिंह, जिला परिषद सदस्य मोहन लाल सैनी, पूर्व चेयरमैन ईलम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनील, सुशील राणा, कर्मबीर कल्याण, सुनील खेड़ा, महेंद्र प्रेमी, महम सिंह धीमान, रोहताश कांबोज, रणबीर गोयत, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।