शिमला में हुई घटना का जायजा लेने पहुंचे मौके पर पहुंचे राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला
सोलन जिला के जादोन में बादल फटा,एक परिवार के सात सदस्यों की मौत
शिमला के समरहिल क्षेत्र के अलावा एक और अन्य जगह पर भूस्खलन,सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
मंडी क्षेत्र में बादल फटा,दर्जन से अधिक घरों के लोग और करीब 30 से ज्यादा पर्यटक फंसे
न्यूज डेक्स हिमाचल
शिमला/मंडी।यह मानसून हिमाचल प्रदेश के लिए तबाही मचाने वाला सिद्ध हुआ, लगातार बादल फटने लैंड स्लाइड की घटनाएं हो रही है और सोमवार को ताजा घटना शिमला के समरहिल क्षेत्र में हुई। यहां भूस्खलन की वजह से भगवान शिव मंदिर चपेट आ चुका है। श्रावण मास के सोमवार की वजह से यहां श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना के मुकाबले ज्यादा थी। इसी वजह से करीब 20 से 30 लोगों के यहां दबने की आशंका जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार और मौसम विभाग पहले ही ऑरेंज अलर्ट दे चुकी थी,क्योंकि हिमाचल के कई इलाकों में पिछले कई घंटों से लगातार भारी बारिश और घटनाओं की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। बीती रात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू भी सचिवालय में पलपल की जानकारी जुटाते रहे और प्रभावितों राहत के निर्देश दिए गए।
सावन के सोमवार की वजह से मंदिर में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। राजधानी में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और राहत कार्यों और मलबे को हटाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिमला के लाल कोठी में भी भूस्खलन से कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर इन घटनाओं पर गहरा दुख प्रकट किया है।
शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी के अनुसार भूस्खलन की वजह से यहां एक शिव मंदिर ढह गया,जिसकी वजह से आसपास की इमारतों को भी खतरा पैदा हुआ है। यहां कई लोगों के फंसे होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार भूस्खलन की वजह से ढह गए शिव मंदिर में मोंटू पुत्र जयंत, नीरज पुत्र शांति स्वरूप, संजू पुत्र मोहन, पंडित राजेश,हरीश एडवोकेट और पवन शर्मा और शंकर नेगी समेत कई लोग शामिल हैं।
इधर हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में बादल फटने से एक दर्जन से अधिक घरों के लोग बीच में फंसे हुए हैं,जबकि इनके अलावा 20-30 पर्यटकों के भी फंसे होने की जानकारी मिली है।इस प्राकृतिक आपदा के बाद से यह क्षेत्र त्रस्त है।घटनास्थल और आसपास इलाके में अफरा तफरी मची हुई है। जिला प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य के लिए टीमें लगा दी है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में जादोन गांव क्षेत्र में बादल फटने से एक परिवार के सात लोगों की मौत का दुःखद समाचार है।इनकी शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में हुई है।