डीएवी गर्ल्स कालेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत की परंपरा विषय पर आयोजित की थी रंगोली प्रतियोगिता
न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कालेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत की परंपरा विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 37 छात्राओं ने भाग लिया। कालेज प्र्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व फैशन डिजाइनिंग इंचार्ज मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ विश्वप्रभा, मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा व फाइन आर्ट विभाग अध्यक्ष विकास वालिया निर्णायक मंडल में शामिल रहे।
डॉ जैन ने कहा हम सभी के अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है। संस्कृति व परंपरा से जोडने में रंगोली सशक्त माध्यम है। इसके जरिए छात्राओं ने अपनी कला व देशभक्ति को दर्शाया है। मंजीत कौर ने कहा कि विद्यार्थी चाहे किसी भी क्षेत्र से हो, उसमें कला व देशभक्ति का भाव होना अनिवार्य है। रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढचढ कर भाग लिया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका निधि छाबडा, सोनिया शर्मा, हरप्रीत कौर, आरजू शर्मा व आराधना ने सहयोग दिया।
इन छात्राओं ने प्रतियोगिता में बाजी मारी
रंगोली प्रतियोगिता में बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की दिव्यांशी व सुप्रिया ने पहला, अंतिम वर्ष की रमनप्रीत कौर, प्राची व कीर्ति ने दूसरा तथा प्रथम वर्ष की खुशी, मुस्कान व खुशी आर्य ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए प्रथम वर्ष की कशिश गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।