न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। ऐतिहासिक रेजांगला स्मृति स्थल स्मारक पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत देश की आजादी के महानायकों,स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और रेजांगला,कारगिल युद्ध के अमर वीर शहीदों को नमन करने के लिए देशभक्ति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत माता की आरती, हवन यज्ञ और पौधारोपण के साथ आरंभ हुयें इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में वीर शहीदों की वीरांगनाओं और उनके परिवारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के सदस्य डॉ.आर.के. जांगड़ा ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के सिपाही सुल्तान सिंह माजरा की वीरांगना वयोवृद्ध चांदकौर देवी, नेताजी के सिपाही स्वर्गीय अमरनाथ की वीरांगना सीता देवी 98 वर्ष, आजाद हिंद फौज के सेनानी की पुत्री कमलेश यादव,कारगिल के शहीद हरि सिंह की माता पिस्ता देवी,सरवन देवी, स्वर्ण देवी, लक्ष्मी देवी, चमेली देवी,चिड़िया देवी,चमेली देवी,अणची देवी आदि वीरांगनाओं को अंगवस्त्र,गीता,सत्यार्थ प्रकाश व पौधा भेंट कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के बीच सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेजांगला युद्ध के जीवित सदस्य सेवा मेडल निहाल सिंह ने कहा कि देशभक्त और क्रांतिकारियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं और अपने भारत को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं।सेवा मेडल रामचंद्र ने रेजांगला युद्ध का पूरा संस्मरण विस्तार से सुनाते हुए उस युद्ध की विभीषिका और सैनिकों के सामने आई कठिनाइयों का वर्णन करते हुए युवा पीढ़ी को भी देशभक्त के लिए प्रेरित किया।
आजाद हिंद फौज के सिपाही सुल्तान सिंह की वीरांगना 85 वर्षीय चांदकौर देवी की आंखें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ अपने पति के भावपूर्ण अनुभवों को सुनाते हुए नम हो गई।कर्नल रामअवतार यादव ने कहा कि शहीद राष्ट्र की धरोहर होते हैं। कैप्टन वीर सिंह ने कहा शहीदों की बदौलती ही देश आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर आरके जांगड़ा विश्वकर्मा सदस्य स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने देश की एकता और अखंडता, पंच प्रण के संकल्प के साथ कहा वीरों की खान दक्षिण हरियाणा की भूमि वीरों की भूमि भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में मुख्य सेवक के रूप में उन वीरों की वंदना करने का अवसर हमें मिला है जिन्होंने देश की माटी की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम में अमृत वाटिका के लिए पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ दिलाई गई और सेल्फी भी ली गई। उन्होंने अपनी सेल्फी मेरी माटी मेरे देश पर अपलोड करने की अपील भी की।
डॉ. विश्वकर्मा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा भारत को विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, एकता और अखंडता को बनाए रखना,नागरिकों के रूप में अपने कर्तव्य को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने हेतु देश के प्रत्येक नागरिक को ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया अमृत कलश यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री की अगुवाई में राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली के पास अमृत वाटिका बनाई जावेगी।
कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज के सेनानी लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र अजीत यादव,आजाद हिंद फौज के सेनानी राम सिंह सुपुत्र श्रीभगवान फोगाट दादरी,कारगिल हीरो सेना मेडल अजीत सिंह,शहीदों की जीवन पर चित्रकारी करने वाले कलाकार अमन यादव,पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पंकज यादव,सन्नी आदि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिदिन प्रतिनिधियों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों हेतु तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि कर्नल रामअवतार,कैप्टन वीर सिंह, सेना मेडल रामचंद्र,अनिल यादव कप्तान प्रॉपर्टीज,डॉ. आर.के.जांगड़ा सहित माननीय अतिथियों ने झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलकर महाराणा प्रताप चौक पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ जिसमें वयोवृद्ध कलावती देवी 85 वर्षीय और रंजीता देवी 88 वर्षीय के साथ रामचंद्र सेवा मेडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर आरपीएस स्कूल,जीआर अकैडमी,एस.एन. झुग्गी झोपड़ी की छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक देश भक्तिमय प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर परमातु अहिल्या बाई होल्कर जी का सारा जीवन हमें कठिनाईयों एवं संकटों से जूझते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर आज के दिन देश विभाजन के समय अपनी जान गवांने वाले सभी जनों को विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में माँ अहिल्या से प्रेरणा लेकर न्याय, समर्पण एवं सच्चाई पर आधारित समाज का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए।माँ भारती के वीर सपूत, महान पराक्रमी श्री दुर्गादास राठौर जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन कर विश्व अंगदान दिवस पर अंगदान करने हेतु प्रेरितकरने का संदेश दिया गया।
महान स्वतंत्रता सेनानी को कोटि कोटि नमन
इस अवसर पर राजपूत सभा के अध्यक्ष अनिल अत्री,कालू गुर्जर,अनिल यादव, नवीन यादव,बालमुकुंद,पंकज,सन्नी, एनसीसी शिक्षक एस.एन. राठौर,आरजू यादव,चंद्रवती एनसीसी कैडेट,अमन यादव आर्टिस्ट,कैप्टन ललित,रामकुमार,यशपाल यादव,अशोक यादव,आनंद,जोहरी सिंह, ललित कुमार,कैप्टन वीर सिंह,एक्स सर्विसमैन संगठन के अध्यक्ष राज्यपाल यादव,सुनीता देवी,पर्यावरणविद् डा.जया शर्मा,सुनयना अत्री,नरेंद्र गुगनानी,प्रवीण कुमारी,नेहा,महेश साइकिलिस्ट सहित एनसीसी के सैकड़ो कैडेट्स भी उपस्थित रहे.