ग्रामीण बोले, गांव की जमीन में नही डालने देंगें गंदगी
ग्रामीण बोले, बदबू के कारण रात भर सो न सके, प्रशासन एक रात बिताए गांव में
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद द्वारा गांव बारना में बनाए गए डंपिग स्थल को लेकर घमासान शुरु हो गया है। सोमवार सुबह ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और कूड़ा लेकर पहुंचे डंपरों को रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देंवेंद्र नरवाल कंपनी के अधिकारियों के साथ पहुंच गए। वहीं कानून व्यवस्था बनाने के लिए थाना केयूके प्रभारी देवेंद्र कुमार व ज्योतिसर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घ्ंाटों अधिकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण नही माने। सहमति न बनने पर थानेसर के एसडीएम सुरेंद्र पाल व डीएसपी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों से 16 अगस्त दोपहर तक का समय मांगा और कहा कि इन दिनों में ग्रामीणों की उपायुक्त से बात करवाएंगेंं। उपायुक्त जो भी फैसला लेंगें उन्हे मंजूर होगा। इस बात पर ग्रामीणों के साथ सहमति बन गई और ग्रामीणों ने कहा जब तक उनकी उपायुक्त से उनकी बात नही हो जाती तब तक कोई डंपर गांव में न आए, इस पर एसडीएम व ईओ ने सहमति दी।
ग्रामीण टेकचंद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गांव में डाली जा रही गंदगी के कारण गांव के लोगों का रहना दूभर हो गया है। इस डंपिग स्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल व डेरा रामनगर है। कुछ ही दूरी पर शंकर कॉलोनी, करनैल सिंह डेरा, लछमन-छोटू राम डेरा, राजाराम व हुकम सिंह का डेरा है। ऐसे में यहां बदबू का आलम है। उन्होने कहा कि इस गंदगी से बीमारी फैलने का डर सता रहा है। जब ग्रामीण इस गंदगी के यहां गिरने से सहमत नही है तो प्रशासन को तुरंत प्रभाव से रोक देना चाहिए। उन्होने कहा कि बारना में डंपिग स्थल बनाए जाने से समस्त ग्राम वासियों में रोष है। प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गंदगी के लिए डंपिग स्थल को किसी दूसरे स्थान पर बनाएं, यदि प्रशासन इस स्थल को नही बदलता तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन के रास्ते को अपनाने का मजबूर होंगें। पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश ने कहा कि इस स्थान को कतई डंपिग स्थल नही बनने देंगें। इस मौके पर लछमन दास, जितेंद्र, सतीश, सुरेश, करनैल, छोटूराम, राममेहर, प्रदीप, कुलदीप सिंह, गुरविंद्र सिंह, बधाया राम, चानू राम, सोहन लाल, दलीप सिंह, खरैती लाल, कश्मीर सिंह, गुरदीप, गुरमीत, अर्जुन, सुरजीत सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीण बोले, एक रात प्रशासन लगाए डेरा रामनगर में
इस दौरान नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल ने इस जमीन में बाऊंड्री वाल करने की बात कही तो ग्रामीणों ने कहा कि बाऊंड्री से न तो बदबू रूकेगी और न ही बीमारी रूकेगी। ईओ ने कहा कि ज्यादा दूर तक इसकी बदबू नही जाती तो ग्रामीणों ने कहा कि वे रविवार की रात्रि पूरी रात नही सो सके। प्रशासन को यदि यदि बदबू का आलम देखना है तो एक रात डेरा रामनगर में सो कर दिखाएं।