सांसद नायब सिंह सैनी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले दो साल से सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन पर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया है और 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर शुरू किए गए, इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी एकत्रित की जा रही है। पवित्र ग्रंथ गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है और इस पवित्र भूमि के हर घर, सरकारी व निजी कार्यालयों, संस्थानों, वाहनों व हाथों में लहराता राष्ट्रीय ध्वज देश की आजादी में अपना अमर बलिदान देने वाले अमर शहीदों को सही मायनों में श्रद्धांजलि देने का काम कर रहा है। इसी के अनुरूप सरकार प्रदेश में प्रेम, प्यार और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को पुलिस लाईन पिपली के प्रांगण में जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यातिथि सांसद नायब सिंह सैनी, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरियां, एसडीएम सुरेंद्र पाल, ने लघु सचिवालय प्रांगण में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने पुलिस लाईन पिपली के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली विद्यार्थियों की 16 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी रखने की घोषणा भी की। सांसद नायब सिंह सैनी ने परेड की सलामी लेने के उपरांत जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं। उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ आत्म-विश्लेषण करने का भी दिन है। नि:संदेह आजादी के बाद राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हरित क्रांति ने हमें न केवल खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाया बल्कि उस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया कि आज हम दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। आजादी के समय जिस देश में सुई तक नहीं बनती थी, वह आज अपनी उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर मिसाइल बना रहा है। इससे भी आगे बढ़कर चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन चला रहा है। आज देश में रेल और सडक़ यातायात का एक मजबूत नेटवर्क मौजूद है। आज कई क्षेत्रों में पूरा विश्व हमारा लोहा मानता है। सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है। पिछले 9 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है।
सांसद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। इस साल को हम अन्त्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मना रहे है। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन 85 लाख आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए है। जिस प्रकार परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को इससे जोड़ दिया है। प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू की हैं। प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सांसद नायब सिंह सैनी को उपायुक्त शांतनु शर्मा, एसपी सुरेंद्र भौरियां, एडीसी अखिल पिलानी और एसडीएम सुरेंद्र पाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह व एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर हरियाणा पशुधन एवं डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बतान, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, डीएमसी अश्विनी मलिक, नगराधीश हरप्रीत कौर, जिप सीईओ अशोक मुंजाल, एएसपी शुभम, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीडीपीओ प्रताप सिंह, डीईओ रोहताश वर्मा, हरियाणा घूमंतु जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, रामकुमार रंभा, श्यामलाल जांगड़ा, प्रदीप झांब, युवा नेता जसविंदर सिंह खैरा, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सैनी, राजेंद्र परासर, गुरनाम मंगोली, बाबुराम टाया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।