न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। अपने से वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अकील और डा.आरसी मिश्रा को पीछे छोड़ते हुए 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी होंगे। उन्होंने आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय आकर पदभार संभाला। हरियाणा के जिला जींद वासी शत्रुजीत कपूर की नियुक्ति को उनके कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों को देखते किया है। बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान किए गए उनके कामों की तारीफ आज भी होती है.गौरतलब है कि मोहम्मद अकील 1989 बैच और 1090 बैच के आईपीएस अधिकारी डा. आरसी मिश्रा भी कपूर से वरिष्ठ होने के कारण हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पद की रेस में थे। कपूर ने 15 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हुए हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल की मौजूदगी में आज दो साल के लिए कार्यभाल संभाला है। हालांकि यह पहले से लगभग तय माना जा रहा था,क्योंकि शत्रुजीत कपूर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहली पसंद के रुप में देखा जा रहा था। एक दिन पहले यह खूब चर्चा उड़ी थी कि कपूर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डा.आरसी मिश्रा हरियाणा के नए डीजीपी बनने जा रहे हैं,लेकिन इन चर्चाओं पर अब अब विराम लग गया है,क्योंकि जो चर्चा पहले दिन से चल रही थी,वही सही साबित हुई और राज्य को नए डीजीपी के रुप में शत्रुजीत कपूर की बतौर डीजीपी सेवाएं आज से शुरु हो चुकी हैं।