केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया लांच,बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘राष्ट्र प्रथम और सर्व प्रथम सदैव’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है यह वीडियो
भारत में खेल एक भावना है और भारत की खेल प्रतिभा का पोषण करना देश को वैश्विक मंच पर आगे ले जाने के समान है”: हरदीप एस. पुरी
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, आवास और शहरी मामलों तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत के राष्ट्रगान की एक प्रस्तुति जारी की, जिसमें वे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने विभिन्न खेल विधाओं में भारत को गौरवान्वित किया है और जिनका समर्थन किया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कल यहां।
इस अवसर पर बोलते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “भारत में खेल एक भावना है और भारत की खेल प्रतिभा का पोषण करना देश को वैश्विक मंच पर आगे ले जाने के अनुरूप है। खेल के मैदान में जीत या हार मायने नहीं रखती, खेल की भावना और खेल भावना ही मायने रखती है जो राष्ट्र को खुशियां लाती है। इस शुभ दिन पर, इंडियन ऑयल द्वारा लॉन्च किया गया खेल गान खेल के प्रति देश के जुनून को फिर से सक्रिय करता है और पैरा-एथलेटिक्स सहित विविध खेलों के लिए दृढ़ समर्थन, ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ के सार का प्रतीक है।
पुरी ने ‘जया हे’ नामक एक प्रेरणादायक संगीत वीडियो का भी अनावरण किया , जो एक रचनात्मक अभिव्यक्ति है जो ‘राष्ट्र पहले और हमेशा पहले’ का प्रतीक है, एक सिद्धांत जो जीवन के हर पहलू में व्याप्त है, व्यापक प्रगति को प्रेरित करता है।