मेंहदी प्रतियोगिता में पायल प्रथम, अंकिता द्वितीय व जसप्रीत तृतीय रही
जयराम महिला पॉलिटेक्निक कालेज में तीज पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सेठ हरि बक्श राय लोहिया जयराम महिला पॉलिटेक्निक कालेज में हरियाली तीज महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं के लिए कॉलेज में तीज पार्टी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्थान उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
फैशन टेक्नोलॉजी की प्रथम वर्ष की छात्रा पायल को मिस तीज का खिताब दिया गया। प्राचार्या मनप्रीत कौर ने कहा कि आस्था, उमंग और प्रकृति प्रेम के इस पर्व पर युवतियां सबसे ज्यादा आनंदित होती हैं क्योंकि कुदरत और युवतियां दोनों ही शृंगार प्रेमी हैं। सावन का महीना प्राकृतिक छटाओं से ओतप्रोत है।
मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा भागीदारी रही। हथेलियों पर बेल बूटे, मोर-पपीहे से लेकर झूला झूलती नार तक छात्राओं ने उकेरी और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर मिस तीज का कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया जो हरे रंग के परंपरागत परिधानों में सजधज कर मंच पर आईं और नृत्य एवं गायन से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम पायल, द्वितीय अंकिता व तृतीय जसप्रीत रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम मानसी ग्रुप, द्वितीय काजल ग्रुप व तृतीय कवलजीत ग्रुप रहे। इस अवसर पर मोनिका, रजनी, मीना, सुखबीर, अनु, कुलविंदर और नैंसी भी मौजूद रहे।