छात्राओं ने रंग-बिरंगी व पारम्परिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में तीज का त्यौहार पंजाबी विभाग व युवा कल्याण एवं सांस्कृतिक विभाग के तत्वाधान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने रंग-बिरंगी एवं पारम्परिक वेशभूषा में आकर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने तीज के गीत गाकर झूले का आनंद लिया एवं गिद्दे की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर त्यौहार को और भी भव्य बना दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने छात्राओं को इस त्यौहार का महत्व बताते हुए बताया कि तीज मुख्य रूप से भारत के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में मनाया जाने वाला त्यौहार है। यह दिन इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हिन्दू धर्म के सभी त्यौहारों की शुरुआत तीज से ही होती है। इस आयोजन के लिए प्राचार्या ने विभागाध्यक्ष डा. सुनीता रानी एवं छात्राओं को बधाई दी।