राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 30 अगस्त तक जारी “मेरी माटी मेरा देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। देशभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 78 वें बलिदान दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति स्थल पार्क रेवाड़ी स्थित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत माता की आरती,वंदे मातरम,जय हिंद और “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के गुंजायमान नारों के साथ कोटि-कोटि नमन कर आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानियों परिवारों को सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार, ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान के अंतर्गत जारी सम्मान की कड़ी में आजाद हिंद फोज के सेनानी राव बहादुर सिंह की पुत्री कमलेश यादव,आजाद हिंद फौज के सेनानी स्व.राम सिंह फोगाट के सुपुत्र श्री भगवान फोगाट,आजाद हिंद फौज की सेनानी सुल्तान सिंह की वीरांगना चांद को देवी,आजाद हिंद फौज के सेनानी स्व.लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र अजीत यादव,आजाद हिंद फौज की वीरांगना एवं स्वतंत्रता सेनानी महाशय भगवान दास के सुपुत्र आनंद स्वरूप डाटा को अंग वस्त्र,नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र,धार्मिक ग्रंथ गीता सत्यार्थ प्रकाश एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरांगना पुत्री कमलेश यादव ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महान व्यक्तित्व युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध आनंद स्वरूप दाता ने कहा देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने आजादी के आंदोलन के संस्मरण सुनाते हुए कहा स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में पिता जी महाशय भगवानदास 1928 से 1944 तक व उनके भाई शांति स्वरूप डाटा रावलपिंडी जेल एवं प्रेम स्वरूप डाटा 16 वर्ष की उम्र में1942 से 1944 तक बूस्टन जेल लाहौर में जेल में बंद रहे। गुमनाम सेनानियों हेतु स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलाने हेतु प्रयास श्रीभगवान फोगाट ने कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बदौलत ही देश आजाद की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ।नेताजी देश की आजादी के आंदोलन के महान योद्धा के रूप में इतिहास में हमेशा अजर अमर रहेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा,सदस्य स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत आजादी के रणबाकुरों,स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों एवं अमर वीर शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर उनकी माटी को एकत्रित कर आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय स्मारक के पास बलिदानियों की स्मृति में स्थापित अमृत वाटिका का निर्माण पीएम मोदी की अगवाई में होगा।डॉ.विश्वकर्मा ने कहा 30 दिसंबर 1943 को नेताजी ने अंडमान निकोबार दीप समूह को अंग्रेजों से आजाद करवा कर वही तिरंगा फहराया। नेताजी स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से अत्यधिक प्रभावित थे उन्हें अपना आध्यात्मिक एवं चितरंजन दास को राजनीतिक गुरु मानते थे। इंडिया गेट पर पीएम मोदी ने नेताजी की 28 फीट ऊंची प्रतिमा देश को समर्पित करने का ऐतिहासिक कार्य देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा।गुलामी का प्रतीक राजपथ का नामकरण कर्तव्य पथ करने पर आभार व्यक्त किया गया। पीएम द्वारा नेताजी की प्रतिमा की स्थापना भारत द्वारा अपने इतिहास को पुनः प्राप्त करने और अपने ओपनिवेशन अतीत के एक हिस्से को त्यागने का मामला होगा।
इस अभियान के अंतर्गत गुलामी की मानसिकता को जड़ से मिटायेंगे और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करके 2047 तक आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए जन आंदोलन बनाने का दिया जलाना है।हमें देश की रक्षा करने वालों का सम्मान नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी महापुरुषों और अमर शहीदों की याद में नेताजी की स्मारक के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर डीएलटीएफटीम के सदस्य डॉ. सत्यनारायण,विजय,राजा राम,कृष्ण बिदलान,कैलाश चंद्र व आनंद स्वरूप डाटा,पंकज आजाद ब्लू एंड ग्रीन होप,सनी आजाद, संकित बाल्यान,कंचन,शीतल, खुशी,कुमकुम,दीपांशु,कनिका,गजेंद्र,कुश, शिवम शर्मा, देव सिंह,बजरंग लाल, राजेश शर्मा रतनलाल विनय सिंह, महेश कुमार, कृष्णा प्रजापत आदि अनेक गणमान्य वर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।