किसानों द्वारा दिल्ली घेराव को लेकर प्रशासन ने नियुक्त किए डयूटी मैजिस्ट्रेट
जिले की पंजाब सीमा के साथ लगते रास्तों पर लगाए नाके
उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 24 नवंबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवम्बर को दिल्ली घेराव करने की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंतर राज्य नाके सील किए जा रहे है। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि वे बेवजह 25 व 26 नवम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने से बचे ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति में परेशानी से बचा जा सके।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवम्बर को दिल्ली घेराव करने के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के मध्यनजर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिले की जो सीमाएं पंजाब बार्डर से लगती है, वहां पर मंगलवार सायं से ही नाके लगा दिए जाएंगे। डीसी ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि पंजाब राज्य की जितनी भी सीमाएं कुरुक्षेत्र जिला के साथ लगती है, वहां पर तुरंत प्रभाव से बेरिकेटिंग कर दे, इसके लिए जीएम रोड़वेज मौके पर क्रेनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेंगे।
सिविल सर्जन सभी नाकों पर एम्बलैंस की व्यवस्था करे तथा स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी रखे। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर के मध्यनजर डयूटी मैजिस्टे्रट लगा दिए गए है। कानून व्यवस्था और सभी कार्यों के लिए एसडीएम पिहोवा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशासन की ओर से प्रयास रहेगा कि आने वाले इन दिनों में आमजन को परेशानी न हो। आमजन को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए अन्य विकल्प मार्ग भी चिह्निïत किए गए है ताकि सम्बन्धित मार्गों पर बैरिकेटिंग होने से रूट को डायवर्ट किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए हर प्रकार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। किसानों के दिल्ली घेराव के अंतर्गत आगामी दिनों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मुख्यालय ना छोड़े। यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी उक्त आदेशों की अवहेलना करता है तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर किसी भी सूरत में बंद नहीं करेगा।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है। हर नाके पर डीएसपी स्तर के अधिकारी की डयूटी लगाई गई है। किसी भी रूप से कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है और यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के बाद उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने अधिकारियों के साथ पिहोवा क्षेत्र में पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर बनाए गए नाकों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीमए डा. किरण सिंह, एसडीएम सोनू राम, सीईओ जिला परिषद अश्विनी मलिक, एआईपीआरओ बलराम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।