-70 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल
-खेलमंत्री संदीप सिंह पर हरियाणा के कार्यक्रमों का जिम्मा
खेल मंत्री को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाए जाने से सिख समुदाय में खुशी की लहर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 24 नवंबर। मानवता के रक्षक के रूप में प्रख्यात नौंवे गुरु श्री तेग बहादुर जी का केंद्र सरकार की ओर से 400वां सालाना प्रकाशोत्सव 2021 में मनाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से 400वें सलाना महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। देश भर से 70 सदस्यीय केंद्रीय समिति गठित की गई हैं, जो प्रकाशोत्सव की तैयारियों को अमलीजामा पहनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि बाकी को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। 70 सदस्यीय कमेटी में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
खेलमंत्री के कंधों पर हरियाणा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का जिम्मा होगा। केंद्र सरकार की ओर से महान योद्धा, विचारक, कवि व शिक्षक के रूप में प्रख्यात श्री गुरु तेगबहादुर का वर्ष 2021 में 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। शीतकालीन सत्र में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से सदन में घोषणा की गई थी, जिस तरह से प्रथम गुरु नानक देव जी को 550वां प्रकाशोत्सव मनाया गया था, उसी तरह गुरु तेग बहादुर जी का भी 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 70 सदस्यीय केंद्रीय समिति गठित की गई है।
इस कमेटी में हरियाणा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व खेलमंत्री संदीप सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति की ओर से गुरु तेग बहादुर जी 400वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर योजनाएं व कार्यक्रम के लिये विस्तृत तिथियों पर फैसला करने के अलावा जयंती समारोहों को दिशा-निर्देशित करने वाली नीतियों, कार्यक्रमों और निगरानी की मंजूरी देने का अधिकार होगा। खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा धर्म, सच्चाई और विश्वास की आजादी को कायम रखने के लिए दी महान कुर्बानी को हम सभी को याद रखना चाहिए और गुरु की शिक्षाओं को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहिए।
श्री गुरु तेग बहादुर जी (12 अप्रेल 1621-11 नवंबर 1675) ने हिंदुओं व कश्मीरी पंडितों और गैर मुस्लिमों को जबरन इस्लाम धर्म परिवर्तन का विरोध किया और गुरु जी को 1675 में मुगल बादशाह के आदेश पर दिल्ली के चांदनी चौक में शहीद कर दिया गया था। ऐसे महान योद्धा के 400वां प्रकाशोत्सव मनाने के लिए केंद्र की ओर से गठित कमेटी में उन्हें जगह मिलना गौरव की बात है। गुरु जी के उपदेशों को फैलाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा साल भर करवाए जाने वाले कार्यक्रमों की सूचि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ विचार-विर्मश करके तय की जाएगी ताकि साल भर चलने वाले कार्यक्रम सिख संगत के लिए यादगार के तौर पर समर्पित किाए जाए सके।