प्रदेश की सभी पैक्स को किया जायेगा सुदृढ़
रोहतक सहकारी चीनी मिल परिसर में स्थापित पेट्रोल पम्प का किया लोकार्पण
पेट्रोल पम्प से चीनी मिल की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए स्थापित किये जा रहे है एथनौल प्लांट
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक । हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किसानों का आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए सहकारिता से जुड़ें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहकारिता से समृद्घि की ओर के संदेश को अपनाकर किसान भागीदारी करें। प्रदेश की सभी 746 पैक्स को कम्पनी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा इनके विकास के लिए हरियाणा को 3900 करोड़ रुपये का फंड अलॉट किया गया है। सरकार द्वारा इन सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है।
डॉ. बनवारी लाल भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल परिसर में चीनी मिल तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किये गए सरकारी रिटेल पेट्रोल पम्प के उद्ïघाटन तथा उपभोक्ता स्टोर के भवन के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त एवं सहकारी चीनी मिल के अध्यक्ष अजय कुमार, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटिड के महाप्रबंधक विजय कुमार पटेल, चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत इत्यादि भी मौजूद रहे।
सहकारी चीनी मिल पूरी तरह सहकारी बनकर बने आत्मनिर्भर
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सहकारिता के माध्यम से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए चीनी मिलों में एथनौल प्लांट भी स्थापित किये जा रहे है। उन्होंने किसानों का आह्वïान किया कि वे सहकारिता के साथ जुडक़र अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी यही प्रयास है कि सहकारी चीनी मिल सरकारी न रहकर पूरी तरह से सहकारी बनकर आत्मनिर्भर हो।
सरकार द्वारा शुरू किया गया सांझा डेयरी प्रोजेक्ट
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी पैक्स पर विभिन्न उत्पाद भी उपलब्ध करवाये जायेंगे। किसानों को सब्जी, अनाज इत्यादि के भंडारण के लिए गोदाम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। इससे किसानों की आमदनी दोगुणा करने में मदद मिलेगी। सरकार द्वारा सांझा डेयरी का प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है। यहां पर किसानों को पशुओं का सस्ता चारा, चिकित्सा सुविधाएं इत्यादि उपलब्ध करवाई जायेगी तथा वीटा द्वारा दूध की खरीद भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्टï्र जैसे राज्यों में सहकारिता के माध्यम से नागरिक आत्मनिर्भर हो रहे है।
चीनी मिलों द्वारा किसानों को किया जा चुका है भुगतान
अधिकारी 30 सितंबर तक मेनटेनैंस का कार्य करें पूर्ण
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी सहकारी चीनी मिलों के गन्ने का समय पर भुगतान करवा दिया गया है। सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने मिल प्रबंधन को आगामी गन्ना पिराई सत्र के दृष्टिïगत मिल की मेनटेनैंस के कार्य को आगामी 30 सितंबर तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिल में किसानों को कैंटीन में 10 रुपये में भरपेट खाना मुहैया करवाया जा रहा है तथा मिल के विश्राम गृह में किसानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। मिल द्वारा चीनी मिल के साथ-साथ बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है।