उद्योग एवं वाणिज्य विभाग 6 नई पॉलिसी लाने की तैयारी में
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में इलक्ट्रोनिक के पुराने व् ख़राब सामान की सही ढंग से रीसाइक्लिंग करने के लिए “इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट रीसाइक्लिंग पॉलिसी ” लाएगी ताकि प्रदेश में ई-पॉलुशन का प्रबंधन किया जा सके। डिप्टी सीएम ने यह जानकारी आज यहां उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की पहले से अधिसूचित विभिन्न पॉलिसीज की समीक्षा की गई तथा नई पॉलिसीज के बारे में ड्राफ्ट को लेकर चर्चा हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार “इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट रीसाइक्लिंग पॉलिसी” तैयार कर रही है , जल्द ही स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार -विमर्श करके इसको अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने आगे जानकारी दी कि सरकार “हरियाणा आईटी एंड आईटीईएस पॉलिसी”, “हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी” ,” हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स टॉयज मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी”,” हरियाणा मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी” , “हरियाणा एवीजीसी पॉलिसी” तथा “हरियाणा इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पॉलिसी” भी जल्द प्रदेश में ला रही हैं।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योगों में निवेश लाना है ताकि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पॉलिसी- निर्माण करके कई सुविधाएँ उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेहतरीन पॉलिसीज के कारण पिछले दिनों मारुती , एटीएस जैसी कई बड़ी कंपनियों ने अपने प्लांट लगाए हैं। इस अवसर पर बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण , महानिदेशक शेखर विद्यार्थी के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ थे।