न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से 15 दिवसीय हरियाणवी लोक नृत्य कार्यशाला के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला का संचालन संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ. नीता द्विवेदी एवं पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ गुरशरण कौर के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर अंबाला जॉन से हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ मीनू जैन ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा का निखार होता है। उनमें आत्मविश्वास जागृत होता है। जो मंच पर प्रस्तुति देने में योगदान देता है। हमारी कला एकता का प्रतीक है। जिनसे तनाव कम होता है।
नागेंद्र शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणवी लोक नृत्य हमारे हरियाणा की पहचान है और हरियाणवी लोक कलाओं का आज विश्व भर में एक अलग स्थान है। हरियाणा लोक कला परिषद ऐसे ही कलाओं को विकसित करने में अपना योगदान देती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण ना करके हमें अपने अमूल्य भारतीय संस्कृति परंपरा एवं रीति-रिवाजों के संपर्क में रहना चाहिए। क्योंकि इन्हीं में हमारा भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज का ये मंच हमेशा से ही कलाकारों को अवसर देता आया है। इस प्रकार की कार्यशाला द्वारा कलाकारों की प्रतिभा का समुचित विकास भी होता है।
इस अवसर पर पिछले वर्ष के टैलेंट शो के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यशाला के दौरान‘ नृत्य निर्देशक तिलक, सहायक निर्देशक जय किशन, रिंकू, विष्णु कुमार, वाद्य यंत्र वादक के दल ने छात्राओं को नृत्य एवं गायन की बारीकियों, हावभाव सूर लय से अवगत करवाया। छात्राओं ने कार्यशाला में सीखें नृत्य एवं गायन की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ शालिनी, डॉ दीपिका घई, डॉ अमनप्रीत, शैली, रजवंत, मनजीत आदि भी उपस्थित रहे।