दतिया से खजुराहो और भोपाल को जोड़ने वाली उड़ानें संचालित की जाएंगी
न्यूज डेक्स मध्यप्रदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश में दतिया हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। हवाईअड्डे का विकास लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। 50 करोड़ और फरवरी 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। विकास में मौजूदा 1810-मीटर रनवे का नवीनीकरण और एप्रन का निर्माण शामिल है जिसमें दो उन्नीस सीटों वाले विमान और 750 वर्ग मीटर का एक टर्मिनल भवन और एटीसी टॉवर हो सकता है। टर्मिनल भवन में पीक आवर्स के दौरान 100 यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता होगी।
दतिया हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की लंबे समय से मांग थी जो अब पूरी हो रही है। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना, उड़ान के एक भाग के रूप में, जिसका उद्देश्य अंतिम मील तक पहुंच कर कनेक्टिविटी को बढ़ाना है, दतिया हवाई अड्डा एक बार चालू होने के बाद क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, लोगों को आवश्यक सुविधाएं और सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देगा।