न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा वासियों को हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा वासियों को गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाएंगे। ये कहना है आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगबीर जोगना खेड़ा का है। अपने कार्यालय में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष जगबीर जोगना खेड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बिजली आंदोलन को जनता का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। जनता कुरुक्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन का मन बना चुकी है और दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसी माह के अंत में अरविंद केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने संबंधी गारंटी कार्ड जारी करेंगे। जगबीर जोगना खेड़ा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है। परंतु उससे पहले पार्टी को कुरुक्षेत्र की पूरी जनता की तरह थानेसर नगर परिषद के चुनावों का इंतजार है। थानेसर नगरपरिषद का कार्यकाल पूरा हुए डेढ़ साल से अधिक का समय गुजर चुका है। परंतु अब तक चुनाव नहीं करवाए जा रहे। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां भाजपा चुनाव करवाने की बात कहती है। वहीं कांग्रेस कोर्ट में जाकर इस चुनाव को लटकाने का काम कर रही है। इन दोनों की मिलीभगत का परिणाम है कि कुरुक्षेत्र के सभी 31 वार्डों में जनता को अपने नए प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी 31 वार्डों में उम्मीदवार तैयार हैं, इंतजार है तो बस नगरपरिषद चुनाव के तारीख की घोषणा का। वही उन्होंने कहा कि नगर परिषद की कुर्सी पर एक ही परिवार का पिछले ढाई दशकों से कब्जा है। नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की जनता बेईमानी और भ्रष्टाचार से बेहद तंग हो चुकी है निश्चित रूप से नगर परिषद की कुर्सी से जनता इन्हें हटाने का काम करेगी।