हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने किया मरचेहड़ी सरस्वती सरोवर का निरीक्षण
धुमन सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की जल नीतियां सबसे बढ़िया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि मरचेहड़ी के सरस्वती सरोवर से 3 करोड़ लीटर पानी रिचार्ज हुआ है। इस पानी के रिचार्ज से भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है। इस सीजन में सरस्वती नदी के कारण पूरा इलाका बाढ़ के पानी से बचा है। इससे राज्य सरकार की सरस्वती योजना काफी कामयाब साबित हुई है।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने मंगलवार को गांव मरचेहड़ी का दौरा करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत की है। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, कार्यकारी अभियंता मनीष बब्बर सहित अन्य अधिकारियों ने मरचेहड़ी के सरस्वती सरोवरों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया है। यहां पर लोगों ने फीडबैक दिया कि सरस्वती के पानी से सरस्वती सरोवरों में पानी आने से भू-जल में काफी सुधार आया है और अब ट्यूबवेल में पानी भी काफी ज्यादा आ रहा है। इससे सरकार की योजना काफी कामयाब साबित हुई है। उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल सरंक्षण के लिए बनाई गई नीतियां काफी बढिय़ा है और इन नीतियों के साकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है।
उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के कारण बरसाती पानी की निकासी संभव हो सकी है और इससे गांवों, खेतों और शहर को काफी हद तक पानी से बचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार सरस्वती नदी के किनारों पर सरस्वती सरोवर बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। इस योजना के कारण कई गांवों में सरस्वती सरोवर बनाने का काम किया है। इसी योजना के तहत गांव मरचेहड़ी में सरस्वती सरोवर बनाए गए। इस सीजन में बरसात का काफी पानी इन सरस्वती सरोवर में आया। एक अनुमान के अनुसार इस गांव के सरस्वती सरोवर में लगभग 3 करोड़ लीटर पानी पहुंचा और यह पानी सरस्वती सरोवर के कारण रिचार्ज हो पाया है। इससे क्षेत्र में डार्क जोन की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस मौके पर सरपंच गुरमीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।