आगामी निकाय चुनावों पर फोकस करें यूएलबी सेल, शहर में पार्टी के प्रचार को दें गति – दुष्यंत चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा की चुनाव तैयारियों को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपने सभी प्रकोष्ठों को फील्ड में एक्टिव करना शुरू कर दिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनियुक्ति पदाधिकारियों से सिलसिलेवार बैठकें कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के नवनियुक्त वरिष्ठ पदाधिकारियों व सभी जिलों के संयोजकों के साथ बैठक की और उन्हें संगठन मजबूती बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यूएलबी सेल प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनावों पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि वार्डों में जाकर पार्टी की नीतियों और सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करें ताकि जन-जन तक पार्टी का प्रचार हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निकाय चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशियों, पूर्व पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं और वेलफेयर एसोसिएशन आदि से जुड़े मौजिज लोगों को पार्टी से जोड़े ताकि नए मजबूत साथियों के पार्टी से जुड़ने से शहरी क्षेत्र में संगठन को ज्यादा मजबूती मिले।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पदाधिकारियों को यह भी दिशा-निर्देश दिए कि वे जिला स्तर पर शहरी प्रकोष्ठ का विस्तार करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी निकायों में पदाधिकारियों की नियुक्तियां करें। यूएलबी सेल के इन सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रकोष्ठ के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष जल्द ही फील्ड में उतरेंगे और प्रदेशभर का दौरा करेंगे।
जेजेपी के 15 प्रकोष्ठों में से अब तक आठ प्रकोष्ठ फील्ड में एक्टिव हो चुके है। इनमें यूएलबी, युवा, महिला, एससी, अल्पसंख्यक, पंचायतीराज, बुद्धिजीवी, कानूनी प्रकोष्ठ शामिल है। युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने अब तक आधे हरियाणा का दौरा करते हुए जिला स्तर पर युवाओं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिए है। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने यूएलबी सेल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर यूएलबी सेल के प्रदेशाध्यक्ष ऋषि राज राणा, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, यूएलबी सेल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार भट्ट, राजेश मुंजाल, प्रदेश प्रधान महासचिव देशराज माटा, प्रदेश संगठन सचिव निरजन बाल्मीकि, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र जगलान, प्रदेश प्रचार सचिव संजय खरकल, आईटी कोऑर्डिनेटर यशीष यादव, प्रदेश कार्यालय सचिव एडवोकेट सुरेंद्र गुलिया सहित सभी यूएलबी जिला संयोजक मौजूद रहे।