जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से विवेकानंद कॉलोनी व राजेश पायलट चौक के पास बिछाई जाएगी सीवरेज पाइप लाइन
जनस्वास्थ्य विभाग ने पुराने शहर में पाइप लाइन बदलने पर खर्च किया जाएगा लगभग 4 करोड़ 36 लाख का बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से रिहायशी क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए 3 करोड़ 15 लाख रुपए के बजट की स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना के अनुसार थानेसर शहर में विवेकानंद कॉलोनी व राजेश पायलट चौक के पास रिहायशी क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी। विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से थानेसर शहर की विवेकानंद कॉलोनी व राजेश पायलट चौक के पास रिहायशी क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए सरकार द्वारा 3 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस परियोजना के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय द्वारा अब टेंडर प्रक्रिया से पहले डीएनआईटी की स्वीकृति प्रदान की जानी है। इसके अलावा सरकार के पास नगर परिषद की सीमा में बढ़ोतरी के कारण बहुत से रिहायशी क्षेत्रों जैसे विवेकानंद कॉलोनी, आकाश नगर, हरि नगर, वशिष्ठï कॉलोनी झांसा रोड़ व पिपली को शामिल किया गया है, में पानी व सीवरेज की पाइप लाइन की व्यवस्था करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुराने थानेसर शहर में पुरानी पानी की पाइप लाइन और जिस जगह पीने के लिए गंदे पानी की पाइप लाइन को बदलने की आवश्यकता थी, इस कार्य पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से 4 करोड़ 36 लाख रुपए के बजट से पाइप लाइन उपलब्ध करवा दी गई है। इस परियोजना का कार्य शुरु कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि थानेसर शहर की जनसंख्या 2 लाख से अधिक है और रिहायशी एरिया के बढ़ोतरी को देखते हुए शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाना अति आवश्यक हो गया है। इसके लिए ग्राम पंचायत खेड़ी मारकंडा द्वारा 2.5 एकड़ पंचायती भूमि नि:शुल्क इसके निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। विभाग द्वारा लगभग 48 करोड़ रुपए की बजट की योजना तैयार की गई, परंतु विभाग सीवरेज पाइप लाइन की सुविधा खेड़ी मारकंडा पंचायत को देने के लिए सहमत नहीं हुआ। यह गांव थानेसर शहर में सेक्टरों के सामने बसा हुआ है। ग्राम पंचायत द्वारा दी गई भूमि की कीमत एसटीपी लगाने से भी ज्यादा है।विधायक ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है कि एसटीपी का निर्माण किया जाए ताकि सीवरेज पाइप लाइन की सुविधा खेड़ी मारकंडा के साथ-साथ आसपास की कॉलोनियों को मिल सके।