अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने लगातार पत्राचार किया : राजेश सिंगला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पुनः स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने जानकारी देते हुए कहा किराज्य सरकार के निर्णय अनुसार महाराजा अग्रसेन की जीवनी को अगले शिक्षा सत्र से 5वीं कक्षा में पढ़ाया जायेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम की ओर से इस बारे में हरी झंडी मिल गई है। सिंगला ने बताया कि पहले यह 7वीं कक्षा में पढ़ाई जाती थी, जो 2015 में बंद कर दी गई थी। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने उस समय भी इसका विरोध किया था।
सिंगला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार विभागीय पत्राचार के चलते इसे दोबारा स्वीकार कर लिया गया है। इस निर्णय हेतु अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा सरकार एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम का आभार व्यक्त करता है। राज्य शैक्षणिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद द्वारा महाराजा अग्रसेन के बारे में विषय-वस्तु मांगी गई है, जिसे उन्हें उपलब्ध करवा दिया गया है।महाराजा अग्रसेन ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने पूरे समाज को अहिंसा एवं समाजवाद का पाठ पढ़ाया है। वो युगपुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। उन्हे समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। ऐसे महापुरुष की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल कर हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री डा कमल गुप्ता एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का धन्यवाद व्यक्त किया।