न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के 113 उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का दर्जा दिया गया है लेकिन इन विद्यालयों में समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, फाइन आर्ट और लोक प्रशासन विषयों के प्राध्यापकों के पद स्वीकृत नहीं किए गए हैं। कुरुक्षेत्र जिले के समाजशास्त्र विषय के प्राध्यापकों ने विधायक सुभाष सुधा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा निदेशक शिक्षा विभाग हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के पूर्व जिला प्रधान एवं समाजशास्त्र प्राध्यापक बलराम शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया सभी विषयों के साथ न्याय किया जाने और सही अनुपात में सभी विषयों के पद अलग-अलग स्कूलों में आवंटित की जाने की मांग की।
बलराम शर्मा ने बताया कि विधायक सुभाष सुधा ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से दूरभाष से बात कर इन विषयों के पदों का न्याय संगत आवंटन की बात कही तथा इस विषय में स्कूल शिक्षा मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। बलराम शर्मा ने सहयोगपूर्ण रवैये और सहानुभूति पूर्वक मांग सुनने व सरकार के समक्ष रखने के लिए विधायक सुभाष सुधा का धन्यवाद किया। हसला के पूर्व जिला प्रधान बलराम शर्मा ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग के इस कदम से तो ऐसा साफ नजर आ रहा है की अपग्रेड हुई स्कूलों में ऐच्छिक विषयों को पढ़ाया ही ना जाए।
इस अवसर पर समाजशास्त्र के प्राध्यापक पवन कुमार ने कहां की नई अपग्रेड हुए स्कूलों में कला संकाय की हर विषय को बराबरी का दर्जा दिया जाए और इनको स्कूलों में लागू करें नई शिक्षा नीति में भी समाजशास्त्र मनोविज्ञान सहित सभी विषयों को जगह दी गई है। शाहाबाद हसला पूर्व प्रधान प्रेम कुमार ने कहा कि आधुनिक समाज की विभिन्न सामाजिक एवं प्रशासनिक समस्याओं के समाधान हेतु समाजशास्त्र विषय सामाजिक समस्याओं का वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन करके उनके हल करने का आधारभूत सुझाव समाज को देने का प्रयास करता है।
हसला महासचिव राजवीर सिंह ने कहा नए अपग्रेड स्कूलों में लोक प्रशासन फाइन आट्र्स होम साइंस समाजशास्त्र जैसे विषय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और बच्चे इन ऐच्छिक विषयों को पढक़र एक सभ्य समाज के सभ्य नागरिक बनते है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है सभी विषयों के साथ स्कूलों में न्याय संगत पदों का आवंटन किया जाए। इस मौके पर समाजशास्त्र प्राध्यापक राजवीर सुरेश कुमार सुनीता देवी पूर्णिमा विवेक अनीता वंदना रामकुमार उपस्थित रहे।