भाजपा मंडल प्रभारी की पत्नी का आरोप बच्चे से की थी हाथापाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कैथल। भाजपा नेता की पत्नी ने यहां थाना में पुलिस सब इंस्पेक्टर को तमाचा जड़ दिया और इसी के साथ उन पर आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद एसआई की उन्होंने वर्दी तक फाड़ी डाली। घटना हरियाणा के जिला कैथल में पूंडरी क्षेत्र की बताई गई है। यहां की वीरवार को भाजपा मंडल प्रभारी और संबंधित क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी में विवाद इतना बड़ा की जमकर हंगामा पेश आया। इस बीच पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ आरोपी महिला के पति ने धक्का मुक्की की और भाजपा नेता की पत्नी ने एसआई की वर्दी फाड़ दी। उपरोक्त विवाद और गंभीर आरोपों के चलते इस मामले में पूंडरी थाना में भाजपा मंडल प्रधान और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इधर भाजपा नेता की पत्नी ने भी पुलिस सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता की पत्नी का आरोप है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर ने उनके 13 वर्षीय बच्चे के साथ हाथापाई की थी और जब वह लोग बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई थी।
पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह के मुताबिक वीरवार को उसे मोबाइल पर फतेहपुर वासी बलराज ने सूचना दी थी कि उसके भाई भगवान दास के नाम पर करनाल रोड थाना पूंडरी के सामने एक दुकान है। इस पर भाई भगवान दास का कब्जा है। इस दुकान पर लगे तालों को भाजपा नेता विनोद बंसल और मोनिका के साथ उनका पुत्र तोड़ रहे हैं।इस सूचना के तुरंत बाद इन्होंने मौके पर पुलिस मुलाजिमों को भेजा था,लेकिन वहां मौजूद लोग भड़क गए थे,जिसके बाद दोनों पक्ष थाना में पहुंचे थे। मामले को शांत करने का काफी प्रयास किया था,लेकिन नहीं मानने पर दोनों पक्षों ने लिखित में शिकायत देने को कहा गया था। चौकी प्रभारी के मुताबिक इस मामले में भगवान दास ने विनोद, मोनिका आदि के खिलाफ जब शिकायत लिख रहे थे,इसी बीच दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई और विनोद बंसल ने बाहर से 5-6 औरतों को थाने में बुला लिया।
पुलिस सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि विनोद ने उसे धक्का मारा, लेकिन जब उन्होंने इस हरकत पर एतराज जताया तो विनोद व बेटे ने उसका गला पकड़ लिया और दोनों ने वर्दी फाड़ डाली और मोनिका ने उसे थप्पड़ मारा। उन्होंने कहा कि यह मामला सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और अभद्रता का है। इस पूरे विवाद में जहां पुलिस ने इन गंभीर आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है,वहीं इस मामले की जांच में क्या सच्चाई सामने आती है यह अगले दिनों में होने वाली जांच में सामने होगा। भाजपा नेता और उनकी पत्नी ने पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों को नाकारा है।