जीतेंद्र जीतू/न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी, जयपुर को विभिन्न गतिविधियां संपादित करने के लिए 4.10 करोड़ रुपये की राशि व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत द्वारा दी गई इस स्वीकृति से अकादमी की गतिविधियों का सुचारू संचालन हो सकेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार यह राशि भूमि आवंटन के बाद भवन निर्माण, वंशावली लेखकों को वंशावली लेखन की बहियां, बैग व कैलीग्राफी पेन उपलब्ध कराने, वंशावली बहियों के संधारण एवं डिजिटलाइजेशन, अकादमी की वेबसाइट निर्माण, डेटा अपडेशन, वंशावली लेखकों के पहचान पत्र बनाने, वंश लेखकों को पुरस्कार प्रदान करने, प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों को भुगतान तथा प्रचार-प्रसार आदि कार्यों पर व्यय की जाएगी।