न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,25 नवंबर। बिग बी की गुलाबो सिताबो और शिकारा जैसी आठ फिल्मों को पछाड़ कर मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू ने अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में 93 वें आस्कर अवार्ड में एंट्री ली है। भारत की ओर से ऑस्कर अवार्ड के लिए इस मलयालम फिल्म को नॉमिनेट किया है। ‘जल्लीकट्टू’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस शानदार फीचर फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद, सैंथी बालाचंद्रन जैसे कलाकारों ने शानदार किरदार निभाया है। फिल्म जल्लीकट्टू इंसान और जानवरों के बीच संवेदनशील संबंध को दर्शाती है,जिसका निर्देशन लीजो जोस पेल्लीसेरी द्वारा किया गया गया था। इस फीचर फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2019 में प्रीमियर हुआ था। इस फेस्टिवल में जल्लीकट्टू फिल्म की काफी सराहना हुई थी।