होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा, रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्यवाही होगी शुरू
बनचारी से डाकोरा सड़क पर और मितरोल से दीघोट सड़क पर भी बनेगा आरओबी
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने होडल में चार रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने की जानकारी दी। इसी के साथ होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनेगा। रेलवे से मंजूरी मिलते ही आगामी कार्यवाही शुरू की जाएगी। बुलवाना से चमेलीवन सड़क पर आरओबी/आरयूबी पर जगह उपलब्ध नहीं है और इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है। बनचारी से डाकोरा सड़क पर आरओबी बनेगा।वहीं मितरोल से दीघोट सड़क पर भी आरओबी बनाया जाएगा।दिल्ली-मथुरा रोड से मरोली गांव जाने वाली सड़क पर जल्द ही आरओबी बनेगा, इसके लिए रेलवे ने मंजूरी दी है।
इन प्रोजेक्ट की मंजूरी की दी जानकारी
पानीपत-सफीदों-जींद सड़क के सुधार कार्य को मंजूरी मिली
पानीपत-सफीदों भाग को फोरलेन बनाया जाएगा
सफीदों-जींद रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा
184.44 करोड़ रुपए से होगा इन सड़कों का सुधारीकरण
फरीदाबाद के गुरुदेव चौक पर बनेगा गुरुग्राम की तर्ज पर हाईवे के नीचे अंडरपास
हाईवे के नीचे से कई जगह अंडरपास बनाने के लिए एनएचएआई को लिखा जाएगा पत्र
गुरुदेव चौक पर अंडरपास बनने से पलवल-बल्लभगढ़ तथा फरीदाबाद कई सेक्टरवासियों को होगा फायदा
महम-बेरी मार्ग पर स्थित बहलबा गांव की सड़क इंटरलॉकिंग से बनेगी
इस गांव में सड़क के लिए 62 लाख रूपए मंजूर, नवंबर तक बन जाएगी सड़क
बहु अकबरपुर से निंदाना तक सड़क सुधारीकरण का कार्य भी हुआ मंजूर
90 लाख रूपए की लागत से बनेगी यह सड़क, मार्च 2024 तक कार्य पूरा होगा।
आदमपुर में दिसंबर तक आरओबी का कार्य पूरा होने की उम्मीद,अभी तक 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ