सामान्य जाति के पशुपालक भी 25 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन लेकर 4 से 10 पशुओं की खोल सकते हैं डेयरी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार की ओर से योजना के तहत हाईटेक डेयरी खोलने पर पशुपालकों को अनुदान दिया जा रहा है। ऐसे में इच्छुक पशु पालक योजना का लाभ उठाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं। परिवार बढऩे साथ दिन-प्रतिदिन खेती में जोत कम होती जा रही है, जिसके कारण आमदनी भी प्रभावित होती है। ऐसे में प्रदेश सरकार पशुपालन जैसे काम को बढ़ावा देकर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से पशुपालकों को हाइटेक डेयरी खोलने पर अनुदान दिया जा रहा है। डेयरी व्यवसाय को अपनाकर पशु पालक खेती से अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। इन दिनों हर इलाके में डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए पशुपालन को अपनाकर अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं की हाइटेक डेयरी खोलने को लेकर योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार लोगों और आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। अब इस योजना के तहत सामान्य जाति के पशुपालक भी 25 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन लेकर 4 से 10 पशुओं की डेयरी खोल सकते हैं और डेयरी लोन स्कीम का फायदा ले सकते है।