राहगीरों को परेशानी से बचाने के लिए शहर में लगातार की जाएगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
वैसे नगर परिषद आफिस के आसपास अतिक्रमण भरमार भी कम नहीं है,यहां न्यू बस अड्डे वाली रोड की तरह फोरलेन भी नहीं है जनाब
नगर परिषद दीये तले अंधेरा…चलों चार किलोमीटर दूर का अतिक्रमण तो नजर आया
नगर परिषद की टीम ने न्यू बस स्टैंड के पास मेन रोड पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
अतिक्रमण हटाओ टीम को देखते ही दुकानदारों ने समेटा सामान, दुकानदारों को चेतावनी देकर व समान जब्त कर की कार्रवाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। साइट,कैमरा और एक्शन…ये है अतिक्रमण हटाओ अभियान की हकीकत। आज भी यही हुआ,जो ढाई दशकों से हो रहा है। शुक्रवार को नगर परिषद थानेसर ने न्यू बस स्टैंड से लेकर पुलिस लाईन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। यानी जहां से नगर परिषद की टीम अपने जिस दफ्तर से अतिक्रमण हटाने निकली थी और वहां से करीब चार किलोमीटर दूर जाकर अतिक्रमण हटाया,लेकिन जिस दफ्तर से वह कार्रवाई करने के लिए चले थे,उसके आसपास कितना अतिक्रमण है,वह उसे नजर भी ना आया।खैर संतोषजनक बात यह है कि कहीं तो इनकी नजर पड़ी। थानेसर नगर परिषद का कार्यालय पुराने शहर में है। यहां सड़कें संकरी है। पुराने शहर के सभी इलाकों के अलावा रेलवे रोड, अंबेडकर चौक,अंकुर नर्सिंग होम वाली गली,सलारपुर रोड,बिरला मंदिर से लेकर थर्ड गेट तक,शास्त्री मार्केट से लेकर मोती चौक तक,पुरानी सब्जी मंडी से पार्वती विहार तक, पुराने बस अड्डे से लेकर शहर के एकमात्र कमर्शियल सेक्टर-17 तक सड़कों और दुकानों के बाहर अतिक्रमण की भरमार है। क्या इन इलाकों में अतिक्रमण करने पर छूट है यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है ?
हालांकि शुक्रवार दोपहर बाद सफाई निरीक्षक संजय कुमार लांबा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरु की, वैसे ही सडक़ों पर सामान रखने वालों में अफरा-तफरी मच गई और वे अपना सामान समेटने लगे। इन दृश्यों से पहले साइट पर एक्शन को कवर करने के लिए कैमरे बाहर आ चुके थे। और रटी रटाई बात चेतावनी के रुप में सुनाई दे रही थी कि अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी। आज की इस कार्रवाई के दौरान टीम ने न्यू बस स्टैंड से थोड़ा आगे सडक़ पर कब्जा करे बैठे नर्सरी, फूल व गमलों वालों का सामान जब्त किया। इसके अलावा सड़क की दूसरी ओर हैल्मेट, रेहड़ी, फड़ी व नाले पर अवैध कब्जे किए हुए लोगों पर कार्रवाई की।
सफाई निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र नरवाल के आदेशों की अनुपालना में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लोगों की तरफ से उन्हें भी बस स्टेंड के आसपास अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार खासकर नर्सरी वालों को चेतावनी दी गई थी कि सडक़ पर अपना सामान न रखें, क्योंकि इससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योकि इसके कारण पैदल लोग सडक़ पर आ जाते हैं जहां तेज गति से वाहन निकलते हैं ऐसे में हादसा होने का हर पल डर बना रहता है, लेकिन नर्सरी वालों व अन्य दुकानदारों पर इस बार का कोई फर्क नहीं पड़ा। इसी के मध्यनजर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दुकानदारों को तय स्थान तक ही अपना सामान रखना चाहिए। इससे न तो दुकानदारों परेशान होंगे और न ही पैदल चलने वाले लोग। भविष्य में भी नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।
नप के जेई अमित कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा सडक़ों पर स्थित खंबों, पोल व अन्य जगह पर बिना अनुमति के लगाए गए फैलेक्स व बैनरों को उतारा गया है। यह कार्रवाई सिविल अस्पताल, मलिक मेडिकल हॉल के सामने की सडक़ व आसपास के एरिये से होर्डिंग्स व बैनर को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि नप द्वारा तय की गई साईट पर बैनर व होर्डिंग्स लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में अवैध रुप से होर्डिंग्स लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर डीईओ अनूप सिंह, वीरेंद्र राणा, नवनीत नैन, सफाई दरोगा पवन कुमार व गुरमीत की टीम मौके पर मौजूद रही।