न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। राज्य के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के आह्वान पर रविवार को हिसार बस स्टैंड के समक्ष जिंदल पार्क में एक आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आश्रित परिवारों के सदस्य सरकार द्वारा दी जा रही मुलभूत सुविधाओं और अन्य राज्यों में दी जा रही सुविधाओं पर मंथन करेंगे,ताकि हरियाणा प्रांत में भी आश्रित परिवारों को उनका अधिकार मिल सके। इस बैठक को बुलाने की बड़ी वजह सरकार द्वारा उनके अधिकारों की अनदेखी को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भविष्य में अपनी मांगों को लेकर आश्रित परिवार सरकार के सामने सभी विषय रखेंगे और बैठक में राज्य सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के लिए रोष भी प्रकट करेंगे। स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य दीपक कादयान, परवीन नैन, बलदेव सिंह बिश्नोई, नवनीत बल्हारा, प्रीति बेनीवाल, डॉ. संजीत सांगवान, सुनील जून सहित अन्य सदस्यों ने सभी राज्य स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से अनुरोध किया है कि वे 11 बजे हिसार बस स्टैंड के सामने जिंदल पार्क में पहुंचे और उन विषयों पर अपने विचार रखे,जिनका हल वह सरकार से चाहते हैं। इस बैठक में आगामी रणनीति तैयार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेट फार्म और सीधा संपर्क के साथ फोन से संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है।