हिसार के जिंदल पार्क में नवनीत बल्हारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी बैठक
बैठक में विचार विमर्श कर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों ने रखी मांग
न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। हरियाणा राज्य स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के आह्वान पर रविवार को हिसार बस स्टैंड के सामने जिंदल पार्क में नवनीत बल्हारा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आश्रित परिवारों के सदस्य सरकार द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं और अन्य राज्यों में दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में विचार- विमर्श किया गया। जिससे आश्रित परिवारों को उनका अधिकार मिल सके। उनकी मांगों में प्रमुख मांग यही है कि स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को दूसरे राज्यों की तरह सरकारी नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। आने वाले समय में वे अपनी बात भिन्न भिन्न तरीकों से सरकार के सामने रखेंगे और राज्य सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के लिए रोष प्रकट करेंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य दीपक कादयान, परवीन नैन, बलदेव सिंह बिश्नोई, नवनीत बल्हारा, श्री भगवान फौगाट, रामावतार पुनिया, बलबीर सिंह, सुमेर सिंह, मनोज, सोमवीर, दयानंद, बलजीत, अशोक,यशदेव, रामलाल, वेदप्रकाश,बलवान, मदन, राजेंद्र, सूबा सिंह, विकास, सुखबीर,कुलदीप, संजीत, रविंद्र, राजपाल, आशीष, राजेश, महेंद्र पाल,सूरजभान, समुंदर सिंह, भाग सिंह, दिनेश, अमित चौहान, दीपक, सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।