न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। गांव कर्मगढ़ पहुंचीं भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के सामने उस समय विचित्र हालात पैदा हो गए,जब ग्रामीणों ने रोष स्वरूप अपने तीखे तेवर दिखाए। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा सांसद द्वारा किये गये वायदों का हिसाब मांगा। भाजपा सांसद के गांव कर्मगढ़ के इस दौरे के दौरान जो हालात पैदा हुए उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस दौरान वीडियो बनाने वाले एक व्यक्ति से सांसद समर्थक की कहासुनी होते भी सुनाई देती है। इस ग्रामीण को वीडियो बनाने से रोका जाता है,लेकिन वह व्यक्ति यह कह वीडियो बनाना जारी रखता है कि उसका अपना मोबाइल है और उसे नहीं रोका जा सकता। ग्रामीण सांसद से सवाल कर रहे हैं,वह उसी की वीडियो बना रहा है। हालांकि इस दौरान पूरी अफरा-तफरी के हालात बने रहे।इस बीच सांसद असहाय और शांति से खड़ी ग्रामीणों की बातें सुनतीं रहीं है। वहीं बाद में सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि यह विरोध नहीं है,बल्कि जनता का उनके प्रति प्यार है। यह लोगों का विरोध नहीं था,बल्कि एक व्यक्ति की बात थी,उसकी किसी भी बात का उन्होंने बुरा नहीं माना,उन्होंने ध्यान से धैर्यपूर्वक ढंग से पूरी बात को सुना है।उन्होंने कहा कि मैंने सांसद पद की जिम्मेदारी पूरी शिद्दत के साथ और पूरी ईमानदारी के साथ निभाई है।