न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 34 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार व सौहार्द का त्यौहार है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वावलंबी बना रहा। ताकि वे खुद का रोजगार शुरू कर सकें। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रेजन आर्ट, पर्ल वर्क, थ्रेड वर्क, बीट्स आर्ट सहित अन्य प्रकार की राखियां तैयार कर अपनी छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मंजीत कौर ने कहा कि कालेज छात्राओं के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। छात्राओं द्वारा तैयार राखियों के डिजाइन देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, उर्वशी कांबोज, हरप्रीत कौर व अराधना ने सहयोग दिया।
इस प्रकार रहा परिणाम
बीएससी फैशन डिजाइनिंग विभाग अंतिम वर्ष की रमनप्रीत व पीजी डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग की सिमरन राठी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान अर्जित किया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की नंदिनी व प्रथम वर्ष की पलक ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान अर्जित किया। अंतिम वर्ष की प्रीति व प्रथम वर्ष की खुशी सैनी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रथम वर्ष की रजनी व अंतिम वर्ष की जाहन्वी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।