न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अनुसंधान पद्धति और बायोस्टैटिक्स पर सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला गीता ज्ञान संस्थानम में 31 अगस्त से दो दिसंबर तक चलेगी। आयुष विवि के डीन रिसर्च डॉ. आशीष मेहता ने बताया कि यह कार्यशाला पीएचडी शोधार्थी और एमडी स्कॉलर के लिए आयोजित की गई है। यह कार्यशाला पूर्ण रूप से अनुसंधान पर आधारित है। जिसमें दिल्ली केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद के अनुभवी डॉक्टरों का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि शोध मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है और ज्ञान भण्डार को विकसित और परिमार्जित करता है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति विकसित व नित नए आयाम रचे, इस दृष्टि से पूर्णतः अनुसंधान पर आधारित सीएमई करवाई जा रही है।