सोनीपत हैनीट्रैप में बड़ी कार्रवाई,एसआईटी ने किया खुलासा
एसीपी के मुताबिक जांच में सामने आया दोनों वकीलों और महिला ने 12 से 15 केस दर्ज कराए हुए हैं
दुष्कर्म के झूठे केस दर्ज कराकर पैसे एंठने का करते थे धंधा
न्यूज डेक्स संवाददाता
सोनीपत। एक वकील पर रेप का केस दर्ज कराकर समझौते के नाम पर 13 लाख की डिमांड करने के मामले में एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। सोनीपत के इस हनीट्रैप प्रकरण में दो वकीलों और एक महिला की गिरफ्तारी हुई है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार की गई महिला ने 11 अप्रैल को एक वकील पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था और इसके बाद में समझौते के नाम पर 13 लाख रुपए मांगे गए थे। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की एक टीम गठित की गई थी। जांच पड़ताल के बाद इस टीम ने एक महिला और दो वकीलों को गिरफ्तार किया।
सोनीपत कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके एक परिचित सुरेंद्र उर्फ जादूगर ने एक महिला को केस के सिलसिले में उसके पास भेजा था और एक केस की पैरवी करने को कहा था। यह महिला दो वकीलों उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा केस 13 मई को दर्ज करा दिया। उसका कसूर इतना ही था कि उसने महिला से अपनी फीस मांगी थी,लेकिन बाद में इस महिला ने सोनीपत कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले दो वकीलों की बातों में आकर उसके ऊपर गलत आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया था। इसके बाद एसीपी गन्नौर गोरखपाल के नेतृत्व में टीम बनाकर इस मामले की जांच की गई थी। जिसके बाद सोनीपत कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता विजय इंदौरा, अधिवक्ता मनोज दहिया व बबिता नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया।
एससीपी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि वकील विजय इंदौरा व वकील मनोज दहिया व बबीता का गैंग है, जो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के झूठे मामले दर्ज करा कर लोगों से पैसे एंठने का धंधा करता है। जांच में सामने आया कि इस गैंग द्वारा सोनीपत में इस तरह के करीब 12-15 झूठे मकद्दमें दर्ज कराए हुए हैं।