सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार वापिस लेने के लिए वीरेश शांडिल्य ने स्पीकर, मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र हुड्डा को लिखा पत्र
शांडिल्य ने 2 टूक कहा : असीम पर हैं गभीर आरोप, सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वापिस न हुआ तो लूंगा हाई कोर्ट की शरण
सर्वश्रेष्ठ विधायक अपनी सरकार के विरोध में विधानसभा पर धरने पर बैठ गया था
शांडिल्य बोले – सिफारिशी सर्वश्रेष्ठ विधायक हा असीम गोयल, असीम को पुरस्कार देकर किया महत्वपूर्ण ख़िताब का अपमान , भ्रष्ट विधायक के ख़िताब के लायक है असीम
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को आज विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार व उसके साथ एक लाख एक हजार आर्थिक राशि दिए जाने का विरोध किया और पुरस्कार वापिस लेने को लेकर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडा को पत्र लिखा और कहा कि विधायक असीम इस पुरस्कार के हकदार नही हैं और असीम गोयल पर भ्रष्टाचार सहित कई गभीर आरोप हैं। शांडिल्य ने स्पीकर को पत्र भेज पूछा कि असीम गोयल को जो सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया वह अपने विधानसभा अम्बाला शहर के सर्वश्रेष्ठ विधायक हैं या फिर वो हरियाणा की विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ विधायक हैं।
उन्होंने कहा कि असीम गोयल के पार्टनर अरविन्द अग्रवाल जैसे भूमाफिया व सरकार को करोड़ो का चूना लगाने वाले हैं ओर सुंदर ढींगरा जैसे अपराधी जो गैंगस्टरों के साथ रहते हैं वो हर वक़्त असीम गोयल की गाड़ी व सरक्षण में रहते हैं ऐसे विधायक असीम गोयल को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार देकर पुरस्कार की नही हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा की बदनामी है l विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल के पाटर्नर अरविन्द अग्रवाल भी गैंगस्टरों के संपर्क में हैं जो अम्बाला पुलिस के पास शिकायत विचाराधीन हैं। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि 2014 में असीम गोयल अम्बाला शहर से विधायक बने थे और उसी वक़्त करोड़ो सनातनियों की आस्था का प्रतीक नोरंग राय तालाब का काम 9 साल से अटका पड़ा है । और पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर बनने वाला अटल तारा मंडल भी 9 साल से खाक छान रहा और 60 वर्षों से अधिक से बने महावीर पार्क जहां बजुर्ग ,महिलाएं, बच्चे सब जाकर सैर मनोरंजन करते थे वो भी 9 साल से पूरे होने की आस में जंगल बन चुका है ताले लगे हुए हैं। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ विधायक के सभी काम अधूरे पड़े हैं । ऐसे आदमी को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार इस पुरस्कार की मर्यादा व सम्मान को खंडित कर रहा है। अम्बाला के लोगो में असीम गोयल का विरोध है और असीम गोयल के खिलाफ रेहड़ी-फडी वालो ने 67 दिन धरना दिया व उस पर गंभीर आरोप लगाए ऐसे विधायक को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार व एक लाख एक हजार आर्थिक राशि ऐसे पुरस्कारों को बदनाम करती है।
वीरेश शांडिल्य ने कहा की सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाला विधायक असीम गोयल अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गया ऐसे विधायक से ये पुरस्कार वापिस लेना चाहिए यदि स्पीकर सहित मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता हुडा ने इस पर सख्त कार्यवाही करते हुए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वापिस न लिया तो वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे इस तरह पुरस्कारों का अपमान विश्व हिन्दू तख्त होने नही देगी इसके लिए स्पीकर को भी विधायक की छवि बारे उसके विधानसभा हलके से पूछना चाहिए क्योंकि इस तरह के पुरस्कार किसी को भी खुश करने के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत के मुखिया नही दे सकते। शांडिल्य ने हरियाणा विधान सभा मे विपक्ष के पूर्व नेता रहे अभय सिंह चौटाला को भी असीम गोयल से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार वापस लेने की मांग करते हुए उन्हें भी पत्र लिखा और कहा कि सर्वश्रेष्ठ विधायक जनता से बड़ा नही ओर आज असीम गोयल का अम्बाला शहर विधानसभा में पूरा विरोध है l उन्होंने कहा यह पुरस्कार सिफारिशी है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है l