नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन रैली का किया जा रहा आयोजन, करनाल से शुरू होकर पूरे हरियाणा में जाएगी रैली
रैली की तैयारियों को लेकर डीसी अनीश यादव ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार सुबह करनाल के एनडीआरआई चौक से साइक्लोथॉन रैली निकाली जाएगी। इस रैली को स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरी झंडी दिखाएंगे। करनाल से शुरू होकर साइक्लोथॉन रैली पूरे प्रदेश में जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे। गुरुवार शाम करनाल के डीसी अनीश यादव ने एनडीआरआई चौक पर पहुंचकर साइक्लोथॉन रैली की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस साइक्लोथॉन रैली के संबंध में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 सितम्बर को सुबह 6 बजे साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एनडीआरआई गेट से शुरू होकर साइक्लोथॉन अम्बेडकर चौक, पुराना बस अड्डा, फिश मार्किट रेलवे रोड, निरंकारी भवन के पास से गुजरते हुए हांसी चौक, रेलवे पुल कैथल रोड़, विश्वकर्मा चौंक, कैथल नहर पुल, पुलिस लाईन करनाल, चिड़ाव मोड़, जुंडला, जलमाना से होकर दोपहर तक असंध में पहुंचेगी। इसके उपरांत साइक्लोथॉन रैली सालवन चौंक, दुपेड़ी, सालवन, बल्ला व मुनक से होते हुए शाम को पानीपत जिला में प्रवेश कर जाएगी। रैली में प्रतिभागियों के लिए जगह-जगह पीने के पानी व रिफ्रैशमेंट की व्यवस्था की गई है।
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
डीसी अनीश यादव ने साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद लोगों में नशे की बुराईयों के प्रति जागरूक करना है, इसके अतिरिक्त साइकिल चलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। ऐसे में इस साइक्लोथॉन में हमें बड़ी संख्या में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान एसडीएम अनुभव मेहता, एक्सईएन धर्म सुहाग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।