पंचकूला नगर निगम वार्ड-13 से दावेदारी ठोक रहे हैं जगदीश भगत सिंह
घर,बाहर और कार्यक्रमों में अपने इस खास रुप में ही दिखाई देते हैं जगदीश
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला,26 नवंबर। कई वर्षों से शहीद भगत सिंह की लुक और अपने नाम जगदीश के आगे भगत सिंह जोड़ कर संस्थाओं में प्रतिनिधित्व करने वाले जगदीश भगत सिंह अब पंचकूला नगर निगम के वार्ड 13 से दावेदार होंगे। आज उन्होंने अपनी दावेदारी की घोषणा की है। अपनी चुनावी योजना के बारे में उन्होंने बतलाया कि समाज सुधार एवं समाज निर्माण की भावना उनमें बचपन से ही है। लंबे समय तकदेशभक्ति-क्रांतिकारी कार्यक्रमों के आयोजन के उपरांत उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके जैसे देशभक्तों को हाशिए पर बैठकर केवल आवाज लगाने की जरूरत नहीं है। इस हेतु चुनावी दंगल में उतरकर लोगों की समस्या एवं संवेदना से जुड़ने के लिए दावेदारी पेश करना भी जरूरी होता है। इन्हीं कारणों से एक देशभक्त को वे सक्रिय राजनीति में आना जरूरी समझते हैं। जगदीश भगत सिंह के वार्ड 13 में दावेदारी का स्वागत करते हुए विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी तथा नगर के प्रमुख समाजिक-संस्कृतिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपने सहयोग एवं सहमति का आश्वासन दिया है। जगदीश की विशेषता ये है कि पिछले कई वर्षों से वह घर में हों या बाहर या किसी कार्यक्रम में पार्टी में पर दिखाई अपनी खास तरह की ड्रेस और हैट में ही देते हैं। अब यह ड्रेस उनकी पहचान बन चुकी है। पर नेता बनने की नया रंग चढ़ने के बाद क्या वह खादी में दिखेंगे या इसी ड्रैस में अब चुनावी घोषणा करने के बाद यह चर्चा और सवाल उनके निकट के लोग कर रहे हैं।