मृतकों की पहचान हिसार वासी जीजा साला और दो पड़ौसियों के रुप में हुई,11 वर्षीय बालक और सोनू इकलौते पुत्र थे
न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। शुक्रवार सुबह पंजाब के बरनाला में स्टेट हाईवे पर ईंटों से भरे ट्राली और कार की भिडंत में 11 वर्षीय बालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के शिकार हुए सभी लोग हिसार निवासी हैं।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे की सूचना के बाद हिसार से परिजन मौके पर पहुंचे।
हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे हुआ था उस समय हुआ जब हिसार वासी घटना के शिकार हुए लोग सफेद रंग की कार में सवार हो कर बरनाला की ओर से नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह की दरगाह पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे,मगर दुर्भाग्यवश रास्ते में ईंटों से भरी ट्राली से इनकी कार टकरा गई,जिसमें विकास सोनी, अमृतपाल, सोनू और 11 वर्षीय अंकित की मौके पर ही मृत्यु हो गई।विकास और अमृतपाल रिश्ते में जीजा साला और अन्य दो इनके पड़ौसी है।अंकित और सोनू अपने परिवार में इकलौते पुत्र थे। यह लोग हिसार सिटी में पटेल नगर और 12 क्वार्टर रोड वासी बताए गए हैं।
एक मृतक की पत्नी है गर्भवती
सोनू यहां हिसार स्थित विकास की डेयरी पर काम करता है।बताया गया है कि इनका बीती रात अचानक ही नकोदर स्थित दरगाह पर जाने का प्रोग्राम बना था,लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने जिन चार लोगों की मौत हुई है,उनमें से सोनू के परिवार में पांच वर्षीय एक पुत्र और दो वर्षीया एक बेटी है,जबकि उसकी पत्नी गर्भवती है।