सरकार ने खेड़ी मारकंडा, पिपली और बीड पिपली के हजारों लोगों को दी सीवरेज परियोजना की सौगात:सुधा
खेड़ी मारकंडा में बनेगा एसटीपी, ग्राम पंचायत खेड़ी मारकंडा ने एसटीपी के लिए उपलब्ध करवाई जमीन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार ने खेड़ी मारकंडा, पिपली व बीड़ पिपली के 15 हजार से ज्यादा लोगों को सीवरेज परियोजना की सौगात दी है। इस परियोजना से गांवों के हजारों लोगों को रोजाना नालियों से ओवर फ्लो होने वाले गंदे पानी सहित अन्य समस्याओं से निजात मिलेंगी। इस परियोजना के लिए प्रदेश सरकार ने 40 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति दी है। अहम पहलू यह है कि सरकार की तरफ से जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गांव खेड़ी मारकंडा में एसटीपी का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट के लिए ग्राम पंचायत खेड़ी मारकंडा ने जमीन भी उपलब्ध करवा दी है।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के बाद लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सैंकडों लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से खेड़ी मारकंडा, पिपली व बीड़ पिपली के 15 हजार से ज्यादा लोगों को शहर जैसी सुविधाएं मिल पाएंगी।
इन गांवों में प्रदेश सरकार ने सीवरेज लाइन बिछाने की परियोजना पर मोहर लगा दी है। इन सभी 3 गांवों में जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीवरेज की पाईप लाईन डाली जाएगी और इन तीनों गांवों की सीवरेज पाइप लाइन को खेड़ी मारकंडा में लगने वाले एसटीपी के साथ जोड़ा जाएगा। यह एसटीपी खेड़ी मारकंडा गांव में लगभग 3 एकड़ भूमि पर लगाया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत ने जनस्वास्थ्य विभाग की परियोजना के अनुसार जमीन भी उपलब्ध करवा दी है।
विधायक ने कहा कि पिपली, बीड़ पिपली और खेड़ी मारकंडा गांवों के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि शहर के साथ टच होने के कारण गांवों में सीवरेज पाइन लाइन की सुविधा उपलब्ध हो। इन गांवों के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया और इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा गया। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने से लेकर सरकार तक पहुंचाने में काफी अड़चन भी आई, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हजारों लोगों की समस्याओं को एक कलम से दूर करने का काम किया। सरकार ने सीवरेज पाइप लाइन और एसटीपी के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिसंबर माह से पहले परियोजना का शुभारंभ कर दिया जाएगा और जल्द से जल्द इस परियोजना को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गाबा, गांव ज्योतिर से समाजसेवी प्रवीण शर्मा, दुष्यंत बख्शी, रविंद्र सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।