अपने दफ्तरों में बैठक कर ही अधिकारियों को करना होगा काम,सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। अब हरियाणा में किसी भी विधायक द्वारा “खुले दरबार” की अध्यक्षता या जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक या खुले दरबार की अध्यक्षता नहीं कर सकेंगे।राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। जाहिर है कि विधायकों द्वारा अपने निजी सहायक और समर्थकों को अपने पास बैठा कर अधिकारियों की बैठकें लेने और कई बार इस वातावरण में उन पर जायज नाजायज दबाब बनाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने और उसके माध्यम से विकास कार्यों मे अपना हस्तक्षेप कर अपनी राजनीती चमकाने वाले फोटो वीडियो अक्सर सामने होते हैं,लेकिन प्रदेश सरकार ने इस पर अब प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि अधिकारियों को अपने कार्यालयों में ही काम करना होगा।