न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सेवा ट्रस्ट यूके भारत द्वारा विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की गई राज्यस्तरीय शैक्षिक भ्रमण योजना, जिसमे अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक जिला से विभिन्न स्कूलों की 100 छात्राएं 2 दिन के कुरुक्षेत्र भ्रमण पर पहुंची हैं । उन सभी का सेवा ट्रस्ट यूके भारत टीम कुरुक्षेत्र द्वारा स्वागत किया गया जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने बताया की 28 अगस्त से शुरू हुई ये योजना 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों की 100 छात्राएं प्रतिदिन कुरुक्षेत्र पहुंचेंगी और पैनोरमा एवं विज्ञान संग्रहालय सहित श्री कृष्ण संग्रहालय व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर हरियाणा संग्रहालय का भी अवलोकन करेंगी। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक जागरण कुरुक्षेत्र के चीफ ब्यूरो बृजेश द्विवेदी रहे।उन्होंने कहा की ये शिक्षा विभाग की बहुत ही सहरानीय पहल है इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।
सेवा ट्रस्ट यूके भारत के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने कहा कि इस तरह का शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के लिए अपनी संस्कृति को जानने के लिए बेहद लाभकारी रहेगा। इस भ्रमण से छात्राओं को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। सेवा ट्रस्ट यूके द्वारा जिला सिरसा से शैक्षणिक भ्रमण पर आई हुई सभी छात्राओ को अपनी को-स्पोंसर डाबर के सहयोग से इम्यूनिटी बूस्टर किट जिसमे बोरनवीटा, नारियल पानी, बबूल टूथपेस्ट आदि वितरित किए गए। उन्होने कहा की आगे भी आने वाले हर जिला की छात्राओ को इसी तरह डाबर इम्यूनिटी बूस्टर किट देकर सम्मानित किया जाएगा ।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक जिला उप शिक्षा अधिकारी राजकुमार तुषार, खंड शिक्षा अधिकारी बाबैन संतोष चौहान, निशा गुप्ता, भगवान दास वर्मा व राधेश्याम शर्मा द्वारा इस नेक ओर पुण्य कार्य के लिए सेवा ट्रस्ट यूके भारत का धन्यवाद किया।इस मौके पर सेवा ट्रस्ट खंड कोऑर्डिनेटर राजेश सेन,सुमन्त सैनी ,रमेश गुप्ता, राजेश कुमार, प्राचार्य रमेश सांगवान, प्राचार्य रमेश बोध, प्राचार्य नरेश गर्ग, मिंटो भारद्वाज, रेनू सैनी, विजय पघाल, पवन धीमान, चन्द्रभान कमोदा, कमल बंसल उपस्थित रहे।