न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सरकार द्वारा जींद जिला को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत विकास निगम द्वारा जींद जिला के गांव खटकड़ में भूमि अधिग्रहण करने का प्रपोजल बनाया गया है। प्रपोजल के अनुसार खटकड़ टोल के पास 740 एकड़ जमीन पर औद्योगिक जोन बनाने की योजना प्रस्तावित है, जिसमें 360 एकड़ तथा 380 एकड़ जमीन पर दो औद्योगिक जोन बनाए जाएंगे, इसके लिए निगम द्वारा किसानों को 27 अक्टूबर 2023 तक अपनी जमीन देने के लिए नोटिस दिए गए है। इच्छुक किसान ई- भूमि पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक अपनी स्वीकृति पत्र भेज सकते है। उपमुख्यमंत्री ने यह बात जींद जिला के गांव उझाना में ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक जोन बनने के बाद भविष्य में जींद जिला औद्योगिक हब के रूप में उभरेगा। इससे जिला में विभिन्न तकनीकी औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगीं, जिससे जिला में विकास को नई गति मिलेगी वहीं हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का औद्योगिक विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है, इसके लिए भविष्य की योजना के तहत हरियाणा में 7 औद्योगिक जोन बनाने की योजना तैयार की गई है।
दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली करीब 700 किलोमीटर मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों को अब लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत हैंडओवर किया गया है और इन सभी सड़कों का जल्द ही निर्माण, विस्तारीकरण तथा नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, इन सड़कों के निर्माण से गांव दर गांव यातायात सुगमता तथा कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। बेहतर सड़कों के निर्माण तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं के उपलब्ध होने से गांवों का भी शहरों के बराबर विकास लाजमी बनेगा।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए मौजूदा सरकार निरंतर प्रयासरत है, इसके लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के इजाद होने से किसानों को अपनी फसल बिक्री में जबरदस्त राहत मिली है तथा फसल बिक्री के 48 घंटे के अन्दर रकम अदायगी भी सीधा किसानों के खाते में होने लगी है। उपमुख्यमंत्री ने हाल ही में भारी बरसात की वजह से प्रदेश में हुए किसानों की फसल के खराबे का जिक्र करते हुए कहा कि बाढ़ से 12 जिलों में किसानों की फसल प्रभावित हुई जिसकी ई- गिरदावरी का कार्य पूरा हो गया है और प्रभावित किसानों को फसल खराबे का मुआवजा सितम्बर माह में ही भिजवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भी अब घर बैठे ऑनलाइन सीधा लाभ दिया जा रहा है। ऑनलाईन प्रक्रिया के अमल में आने से प्रदेश के नागरिकों को जाति, जन्म व रिहायशी प्रमाण पत्र, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी तमाम सुविधाएं ऑनलाईन आवेदन से ही प्राप्त हो रही है, इससे जन साधारण को बार- बार सरकारी दफ्तरों में आने- जाने के जोखिम तथा समय व पैसे की बचत जैसी राहत मिली है।
उपमुख्यमंत्री ने एक राष्ट्र- एक चुनाव प्रक्रिया पर बोलते हुए कहा कि यह राष्ट्रहित तथा जनहित के मध्यनजर हर लिहाज से अच्छी रवायत होगी। उन्होंने कहा कि 2022 में चंडीगढ़ में हुई चुनाव आयोग की बैठक में उनकी पार्टी यानी जन नायक जनता पार्टी ने सबसे पहले अपनी सहमति जताई थी। दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांग जैसे तालाब सौंदर्यकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण, सीएचसी के भवन की मरम्मत, डिजिटल लाइब्रेरी में आरओ तथा सोलर सिस्टम लगवाने की मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़नपुर, फैरन कलां तथा कालवन में भी ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया और जन समस्याएं सुनी।