न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कालेज की एनएसएस यूनिट की ओर से छात्राओं को रक्तदान के लिए मोटिवेट करने के एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें निफा नेशनल इंटीग्रेशन फोरम आफ नॉर्थ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट के चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू व पैटर्न डॉ लाजपत राय चौधरी मुख्य वक्ता रहे। प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डॉ नताशा बजाज की देखरेख में हुआ।
प्रीतपाल पन्नू ने कहा कि उन्होंने 18 साल की उम्र से रक्तदान शुरू कर दिया था। अब तक वे 67 बार रक्तदान कर चुके है। लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी व चक्कर आने शुरू हो जाते है। जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति, सामान्य लोगों से ज्यादा स्वस्थ होते है। रक्तदान के लिए सेल्फ मोटिवेशन जरूरी है। महिलाओं में खून की कमी होने की वजह से रक्तदान के मामले में उनकी भागीदारी पांच से सात प्रतिशत हीं है। बैलेंस डाइट, नियमित व्यायाम व दिनचर्या में बदलवा कर इस प्रतिशत को बढाया जा सकता है।
रक्तदान कर्ता को हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। पीलिया जैसे गंभीर बीमारी भी नहीं होती। आयरन सेल बैलेंस रहते है। जिस कारण किडनी संबंधी बीमारियां भी नहीं होती। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। डॉ लाजपत राय चौधरी ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे खुद के अंदर रक्तदान करने की भावना पैदा करें। जीवन की सार्थकता दूसरों की मदद करने में निहित है।
डॉ. मीनू जैन ने कहा कि कालेज के एनएसएस यूनिट व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आठ सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने तथा रक्तदान संबंधी भ्रांतियों को दूर करने के लिए लेक्चर का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ विश्वप्रभा, डॉ दीपिका, परमेश कुमार व नवनीत कौर उपस्थित रहीं।