राजस्थान की सियासी जमीन पर मजबूत हो रही है जेजेपी
पूर्व विधायक सहित सैकड़ों लोग जेजेपी में आए, दुष्यंत चौटाला ने किया स्वागत
जीतेंद्र जीतू/ न्यूज डेक्स संवाददाता
जयपुर। राजस्थान में जननायक जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले लोग निरंतर जेजेपी से जुड़ रहे है। इसी कड़ी में वीरवार को जयपुर में पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, डॉ मोहन सिंह नदवई सहित सैकड़ों लोग जेजेपी में शामिल हुए। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को जेजेपी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए मजबूत लोगों के पार्टी में शामिल होने से जेजेपी राजस्थान में मजबूती से उभर रही है।
जेजेपी में शामिल होने वाली प्रतिभा सिंह नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003-2008 तक निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं। वे दो बार नवलगढ़ से ब्लॉक समिति प्रधान रही हैं। इसके अलावा प्रतिभा आरएलडी पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं। वहीं डॉ मोहन सिंह नदवई भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं। उनकी धर्मपत्नी डॉ सुलभा दो बार भरतपुर जिला परिषद से चेयरपर्सन रह चुकी हैं। पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी के बढ़ते प्रभाव और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता के चलते वे पार्टी में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को जेजेपी ने नया विकल्प दिया है और प्रदेश को लोगों को राजस्थान के विकास के लिए दुष्यंत चौटाला से आस जगी है और हम उनके विजन को ज्यादा-ज्यादा लोगों तक लेकर जाएंगे।ज्ञात रहे कि जेजेपी में राजनीति से जुड़े बड़े चेहरे शामिल हो रहे है। हाल ही में सीकर से पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन एवं दातारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रीटा सिंह सहित अनेक लोग भी जेजेपी में शामिल हुए थे।
जयपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार से हर वर्ग परेशान है क्योंकि कांग्रेस राज में प्रदेश में माइनिंग माफिया हावी है, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले दिनों-दिन बढ़े है और राजस्थान पेपर लीक में पूरे देश में नंबर-1 राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि लाल डायरी में गहलोत सरकार काले कारनामे छिपे है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जेजेपी मजबूती के साथ ताल ठोकेगी और बेहतर चुनाव परिणाम और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से राजस्थान विधानसभा का जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी से ताला खुलेगा।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए वे जेजेपी का साथ दें। हरियाणा की तरह राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण, महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। इतना ही नहीं किसानों के लिए बेहतर फसल खरीद और भुगतान प्रक्रिया, अच्छी मंडी व्यवस्था, फसल खराबे का उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान से उनका नाता बहुत पुराना है। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल सीकर लोकसभा से सांसद बनकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे। उनके पिता जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला दातारामगढ़ और नोहर से विधायक रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक चौ देवीलाल को नमन करने के लिए इस बार जेजेपी 25 सितम्बर को उनकी जयंती सीकर में ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगी और यह कार्यक्रम किसान, जवान, महिलाओं के सम्मान को समर्पित होगा।